यूपी के मंत्री रघुराज सिंह ने किया फोर्टी को उत्तर प्रदेश में निवेश हेतु आमंत्रित

 आशा पटेल ० 
जयपुर | फैडरेशन ऑफ राजस्‍थान ट्रेड एंड इंडस्‍ट्री (फोर्टी) का 50 सदस्‍यीय दल शीघ्र ही उत्‍तर प्रदेश जाएगा। फोर्टी कार्यालय में उत्‍तर प्रदेश सरकार के श्रम एवं नियोजन मंत्री डॉ रघुराज सिंह ने फोर्टी के सदस्‍यों को उत्‍तर प्रदेश आमंत्रित किया है। डॉ रघुराज सिंह ने कहा कि राजस्‍थान के उद्योगपतियों की प्रतिष्‍ठा पूरी दुनिया में है। यूपी सरकार भी इस अनुभव का लाभ उठाना चाहती है। राजस्‍थान और यूपी के बीच व्‍यापार बढ़ाने में फोर्टी महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। इसलिए हम यूपी में फोर्टी के दल को आमंत्रित करते हैं। 
इस अवसर पर फोर्टी अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, कार्यकारी अध्‍यक्ष डॉ अरुण अग्रवाल, पी डी गोयल,एडिशनल जनरल सेक्रेटरी फोर्टी विनोद गुप्ता, सेक्रेटरी गिरीश अग्रवाल,प्रभात गुप्ता, फोर्टी सदस्य अरुण गुप्ता अभिषेक जैन,यूथ विंग अध्‍यक्ष सुनील अग्रवाल, पूर्व अध्‍यक्ष धीरेंद्र राघव, सेक्रेटरी यूथ विंग गौरव मोदी,उपाध्यक्ष फोर्टी यूथ विंग विनीत वशिष्ठ, सेक्रेटरी यूथ विंग अनुराग अग्रवाल, कार्यकारी सदस्य राहुल खंडेलवाल, सी ए विजय अग्रवाल, शिव शर्मा ,वुमन विंग अध्‍यक्ष डॉ अलका गौड, महासचिव ललिता कुच्‍छल के साथ महिला विंग की सदस्‍य शैला जैन और दीप्ति सक्सेना भी मौजूद रहे।

सुरेश अग्रवाल ने कहा कि यूपी ने पिछले एक दशक में औद्योगिक विकास के क्षेत्र में उल्‍लेखनीय उपलब्‍धियां हासिल की है। यूपी में निवेश की संभावनाएं तलाशने और द्वीपक्षीय व्‍यापार बढ़ाने में फोर्टी अपनी भूमिका निभाएगा। कार्यकारी अध्‍यक्ष डॉ अरुण अग्रवाल ने भी यूपी के औद्योगिक विकास में योगी सरकार की कार्ययोजना की सराहना की और दोनों राज्‍यों के बीच व्‍यापारिक रिश्‍तों को और मजबूत करने पर जोर दिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

जेजेएस महाकुम्भ का मंत्री राज्यवर्धन ने किया शुभारंभ