देश को स्वतंत्र करवाने में कांग्रेस पार्टी की महत्वपूर्ण भूमिका रही : डोटासरा

० संवाददाता द्वारा ० 
जयपुर । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, जयपुर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस अवसर पर प्रदेशवासियों को 78वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए डोटासरा ने कहा कि देश को स्वतंत्र करवाने में कांग्रेस पार्टी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है तथा कांग्रेस के महान नेताओं की त्याग और तपस्या के परिणाम स्वरूप हमारा देश अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ। उन्होंने कहा कि आज देश में ऐसी शक्तियां शासन में आ गई हैं जो भाई को भाई से लड़ा रही है और समाज में एकता और भाईचारे को समाप्त करने का कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ताओं को एक महान विरासत जिम्मेदारी के रूप में मिली है। उन्होंने कहा कि सभी कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि देश के महान नेताओं जिन्होंने देश के स्वतंत्रता आंदोलन में अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया उनके दिखाएं मार्ग पर चलते हुए देश की एकता एवं अखण्डता को अक्षुण्ण रखने के लिए सदैव कार्य करें तथा जो विघटनकारी शक्तियां समाज को बांटने में कार्यरत हैं उनका मुकाबला कर देश की एकता एवं अखण्डता बनाए रखने हेतु ऐसी फासीवादी शक्तियों को केंद्र और प्रदेश की सत्ता से बाहर करने हेतु एकजुटता के साथ अपने-अपने क्षेत्र के वार्ड, गांव, ढाणी, पंचायत जिलों में जनता के बीच जाकर संकल्प के साथ जुट जाएं।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी द्वारा स्वतंत्रता आंदोलन में भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता सैनानियों का सम्मान किया गया। पार्टी की ओर से स्वतंत्रता सैनानी श्रीमती सुंदर देवी आजाद को उनके निवास पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने शॉल ओढ़ाकर व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष रामकेश मीना, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव जसवंत गुर्जर, स्वर्णिम चतुर्वेदी, कांग्रेस नेता कृष्ण कुमार हरितवाल भी मौजूद रहे तथा स्वतंत्रता सैनानी  रामू सैनी का उनके सांगानेर स्थित निवास स्थान पर कांग्रेस महासचिव पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने शॉल ओढ़ाकर व श्रीफल भेंट कर सम्मान किया।
इस अवसर पर राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष  टीकाराम जूली, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. बी. डी. कल्ला, उप नेता प्रतिपक्ष रामकेश मीना, मुख्य सचेतक रफीक खान, विधायक अमीन कागजी, प्रशान्त शर्मा, पूर्व मंत्री डॉ. महेश जोशी, प्रताप सिंह खाचरियावास, बृजकिशोर शर्मा, पूर्व सांसद अश्कअली टाक, वक्फ बोर्ड चेयरमेन डॉ. खानू खां बुधवाली, कांग्रेस सेवादल के प्रदेशाध्यक्ष हेमसिंह शेखावत, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव प्रशान्त बैरवा, पुष्पेन्द्र भारद्वाज, जसवन्त गुर्जर,

  स्वर्णिम चतुर्वेदी, विक्रम सिंह शेखावत, राजेश चौधरी, सचिव गिरिराज खण्डेलवाल, ताराचन्द सैनी, श्रीमती सरलेश राणा, नरेश चौधरी, राहुल भाकर, रघुवीर सिंह राठौड़, सूरज बागड़ा, श्रीमती रूबी खान, जयपुर देहात जिलाध्यक्ष गोपाल मीना, लोकसभा प्रत्याशी वैभव गहलोत, डॉ. दामोदर गुर्जर, डॉ. अर्चना शर्मा,  राजीव अरोड़ा श्रीमती मंजू शर्मा,  बालकृष्ण खींची, अब्दुल रज्जाक भाटी,  अफजल महबूब,  प्रद्युम्न सिंह जाखली, सुमेर सिंह चारण,  इकरामुद्दीन खान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर