सांगानेर को मिलेगा क्राफ्ट्स सिटी का दर्जा,शीघ्र बनेगा शिल्प नगर

० आशा पटेल ० 
जयपुर। शीघ्र ही सांगानेर को शिल्प नगर के रूप में विकसित किया जायेगा। शिल्प नगर के संदर्भ में मोर कुटीर में एक बैठक का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता ओम प्रकाश रावत ने की । बैठक का संचालन करते हुए राजेंद्र कुम्भज ने सांगानेर की विश्व प्रसिद्ध हस्तकलाओं को क्राफ्ट्स सिटी के रूप में दर्जा और विशेष पैकेज देकर संरक्षित करने पर जोर दिया और कहा कि उसी से सांगानेर का सर्वांगिक विकास होगा।

इस पहल को धरातल पर लाने के लिए सांगानेर संघ नामक एक संगठन का निर्माण किया गया है । यह संगठन सांगानेर क्षेत्र के लोगों, कारीगरों, व्यापारियों और सभी समुदायों के हितों की देखरेख और संरक्षण के लिए गठित किया गया है। यह संघ सांगानेर क्षेत्र के पारंपरिक कला, शिल्प, सांस्कृतिक धरोहर, और सामाजिक विकास के लिए काम करेगा। यह सांगानेर का जन समूह आधारित संघ है जो सांगानेर के विकास और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए कार्य करेगा।

 सांगानेर को "क्राफ्ट सिटी" का दर्जा दिलाने के हेतु मोर कुटीर ग्रामोद्योग रोड सांगानेर पर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमे सांगानेर के प्रबुद्ध नागरिक और उद्यमियों ने भाग लिया। इस बैठक का उद्देश्य सांगानेर के विभिन्न विकासपरक मुद्दों पर विचार-विमर्श करना और भविष्य की योजनाएँ बनाना था। बैठक में पारंपरिक कला, शिल्प, और सांगानेर के कारीगरों की उन्नति से संबंधित चर्चाएँ हुई, जिससे सांगानेर को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर "क्राफ्ट सिटी" के रूप में मान्यता मिले। इसके अलावा, सांगानेर के सांस्कृतिक धरोहरों का संरक्षण, आर्थिक विकास, और अन्य सामुदायिक मुद्दों पर भी चर्चा की गई।

संगठन के अध्यक्ष ओम प्रकाश रावत ने कहा कि यह प्रयास सांगानेर के शिल्पकारों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। सांगानेर जो अपनी पारंपरिक कला और शिल्प के लिए विश्वप्रसिद्ध है, खासकर सांगानेरी हैंड ब्लॉक प्रिंटिंग और हैंड मेड पेपर, ब्लू पॉटरी के साथ ही अनेक क्षेत्र में शिल्प नगर के रूप में विकसित करने से यहां के शिल्पकारों को एक संगठित और संरक्षित वातावरण मिलेगा। एडवोकेट प्रकाश तिवाड़ी ने बताया कि सांगानेर को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाने और विकास हेतु अभी तक मुख्य मंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा 2300 करोड़ के प्रोजेक्ट्स स्वीकृत कर दिए गए हैं जिनपर युद्ध स्तर पर काम जारी है।

जाने माने सांगानेरी ब्लॉक प्रिंटिंग के अंतर्राष्ट्रीय क्राफ्ट मेन जो कि वेजिटेबल कलर के मास्टर माइंड और ट्रेनर बृज बल्लभ उदयवाल ने कहा कि सांगानेर के कुटीर उद्योग जन जन की लाइफ लाइन है इनको क्राफ्ट्स सिटी के रूप में दर्जा देने से ही इस शिल्प नगर को संजीवनी मिलेगी। क्राफ्ट्स सिटी की बैठक में आरती शर्मा, लाजपत राय कुमावत, डॉक्टर राम सिंह बेथाड़िया, वीरेंद्र कुमावत, दिनेश छीपा, विकास शर्मा, पांचू राम शर्मा, ओम सिंह नरूका, प्रोफेसर राजेश चौधरी ने भी शिल्प नगर हेतु अपने विचार व्यक्त किए। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर