कपड़ा बैंक द्वारा तामिया के आदिवासी क्षेत्र में राखी,खिलौने,साड़ियों,पेंट-शर्ट का वितरण

० संवाददाता द्वारा ० 
तामिया ( छिंदवाड़ा ) कपड़ा बैंक सेवा सहयोग संगठन जमीनी स्तर पर कार्य करने वाली संस्था जो जरूरतमंदों को निःस्वार्थ मदद पहुंचाती हैं। गरीब एवं जरूरतमंदों का सहारा बनी जरूरतमंदो की सेवा के लिए कार्य कर रही है। सेवा भावना से हजारों लोग प्रभावित होकर कपड़ा बैंक से जुड़ रहे हैं, और सेवा के इस अभियान में जुड़कर अपना सहयोग प्रदान कर रहे है। 
हर घर त्यौहारों की खुशी एवं बच्चों के चेहरे पर मुस्कान की परिकल्पना को लेकर "सेवा बने स्वभाव" अभियान को लेकर हर त्यौहार में और समय-समय पर कपड़ा बैंक के स्वयंसेवक, दानदाताओं के सहयोग से निःशुल्क कपड़ों, खिलौने, पुस्तकें, त्यौहार का समान, पढ़ाई सामग्री आदि का वितरण करता आ रहा है। इसी क्रम में तामिया के ग्रामीण क्षेत्रों में राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमलता महेश भावरकर के मार्गदर्शन एवं उपस्थिती में कपड़ा, खिलौने एवं राखियां का वितरण किया गया।

 मीडिया प्रभारी श्याम कौलारे ने बताया कि कार्यक्रम में राष्ट्रीय सह-सचिव एवं जिला कलेक्शन प्रभारी विनोद सोनू पाटिल, जिला अध्यक्ष ललितमनी सरवैया, जिला उपाध्यक्ष डॉ सविता चौरे, ब्लॉक अध्यक्ष स्वाति श्रीवास्तव, ब्लॉक उपाध्यक्ष दीपा राय, संरक्षक-ब्राउन मैडम, रुक्मणी ठाकुर, उर्मिला पाल, उमा सोनी, अनुसूईया सोनी, विशिष्ट अतिथि डॉ मीरा पराडकर, विशेष सहयोगकर्ता अमरीश शुक्ला, जयप्रकाश करोसिया, तामिया से सावन पावर एवं लन्दन से पधारे अति विशिष्ट अतिथि सोनम मैडम परिवार सहित सेवा कार्य मे पधारे।

भाई-बहनों के अटूट बन्धन और विश्वास का रिश्ता राखी का त्यौहार के उपलक्ष्य में कपड़ा बैंक के द्वारा कपड़ा बैंक के कलेक्शन पाइंट शुपैलेश शमीम-फिरोज थोबनी, बनी-ठनी से शिवानी मिश्रा छिंदवाड़ा, विशाल कलेक्शन एवं कोषाध्यक्ष मनीश कुशवाहा के सफल प्रयासो एवं सम्पूर्ण दान-दाताओ के सहयोग से तामिया आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में राखी खिलोने साड़ियों पेंट-शर्ट अन्य सामग्री निशुल्क-निःस्वार्थ भाव से वितरण किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर