घुमंतू जाति के लोग देशभक्त हैं,इनके पूर्वजों का अच्छा इतिहास रहा है —पंचायती राज मंत्री

० आशा पटेल ० 
जयपुर। पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि विमुक्त, घुमंतू एवं अर्द्ध घुमंतू जाति के लोग देशभक्त है,इनके पूर्वजों का अच्छा इतिहास रहा है। दिलावर वीसी के द्वारा जिला परिषदों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों व पंचायत समितियों के विकास अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी सरकार की मंशा के अनुरूप 2 अक्टूबर को एक साथ पट्टे दिये जाने की कार्यवाही में गति लाएं।विमुक्त, घुमंतू एवं अर्द्ध घुमंतू परिवारों का पुनर्वास करने का कार्य करें।इन्हें निशुल्क पट्टे दिये जाने हैं। ये हमारे देश की अमूल्य धरोहर है।
उन्होंने कहा कि इनका जाति प्रमाणपत्र यदि नहीं बना हुआ है तो बनवाया जाय। यह कार्य अधिकारियों द्वारा किया जाना चाहिए।किसी भी परिस्थिति में आवेदन पत्र को नहीं लौटायें बल्कि उसकी कमियों को आप स्वयं पूरा करें।जाति प्रमाणपत्र बनाने में जो प्रक्रिया अल्प संख्यकों के लिये अपनाई जाती है वो ही प्रक्रिया इनके लिए अपनाये जाने के निर्देश दिए हैं।  
उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाकर जमीन खाली करवाकर घुमंतू लोगों को भूखंड आवंटित किए जाये। शासन सचिव एवं आयुक्त रवि जैन ने कहा कि सभी जगह कैम्प लगाकर एक सप्ताह में जाति प्रमाणपत्र बनवाये जाये और अधिकारी फील्ड में जाकर नियमित मोनिटरिंग करें।उन्होंने स्वामित्व योजना की समीक्षा भी की।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर