सांगानेर के नागरिकों द्वारा क्राफ्ट सिटी का दर्जा दिलाने की मांग

० आशा पटेल ० 
जयपुर | सांगानेर को क्राफ्ट सिटी का दर्जा दिलाने के लिये सांगानेर विकास नागरिक मंच की ओर से अरविन्द श्री विद्या मंदिर स्कूल मे सांगानेर के स्थानीय निवासियों द्वारा एक मीटिंग का आयोजन किया गया | कार्यक्रम संयोजक राजेंद्र कुम्भज ने कहा की बैठक का उद्देश्य अति प्राचीन विश्व विख्यात सांगानेर के हस्तशिल्प उद्योगो को क्राफ्ट सिटी का दर्जा दिलाना है | कार्यक्रम मे सांगानेर संयोजक एडवोकेट श्रीप्रकाश तिवाडी एवं नगर निगम उपायुक्त डॉ गोवेर्धन लाल शर्मा ने कहा की सांगानेर के उद्योगो का विशेष महत्व है |
इस लिए इसे क्राफ्ट सिटी का दर्जा तो मिलना ही चाहिए | कई वक्ताओं ने सांगानेर में स्वास्थ सेवाओं का अभाव और शिक्षण संस्थानों के अभाव को लेकर इसमें सुधार की मांग भी की | साथ ही पिछड़े और ग्रामीण इलाकों में मोबाईल स्वस्थ सेवाएं भी शुरू की जाएँ | स्वास्थ्य शिविरों का भी आयोजन किया जाये | गुणवत्ता पूर्ण शिक्षण संसथानों का भी सांगानेर में अभाव है | कुछ वक्ताओं ने यह मांग भी की कि सांगानेर में सरकार द्वारा व्यवसायिक प्रशिक्षण केंद्र भी शुरू किये जाएँ ,जहाँ रोजगारपरक और कोशल विकास के ट्रेनिंग कोर्सेस संचालित किये जाएँ ताकि युवाओं को बेरोजगारी से निज़ात मिल सके |
इतिहासकार रामानंद राठी ने कहा की सांगानेर का इतिहास एवं यहाँ के उद्योगों का बहुत प्राचीन काल से महत्व है | समाजसेवी एडवोकेट अभिषेक शर्मा ने कहा की सांगानेर मे देश के प्रत्येक हिस्से से आये लोगो को रोजगार मिलता है एवं वर्तमान मे लाखो की संख्या मे मजदूर यहाँ की रंगाई छपाई एवं कागज उद्योग से रोजगार प्राप्त कर रहे है | शिक्षाविद लालपत कुमावत ने कहा की क्राफ्ट सिटी के लिये सांगानेर के सभी लोगो को एकजुट होना जरूरी है |

क्राफ्ट काउन्सिल ऑफ़ वीवर्स एंड आर्टिजंस के निदेशक बृज वल्लभ उदयवाल ने कहा कि आवशयकता पड़ने पर काउन्सिल भी सांगानेर क्राफ्ट सिटी के कार्य को आगे बढ़ने में पूरी तरह से सहयोग करेगा | एडवोकेट प्रकाश तिवारी ने राज्य और केंद्र सरकार से आर्थिक सहयोग दिलाने का आश्वासन भी दिया |शिल्पकार अवधेश पांडे ने कहा कि सांगानेर के विधायक भजन लाल शर्मा के मुख्यमंत्री होने के चलते सांगानेर वासियों के लिए यह सुनहरा अवसर है जिसे उन्हें गवाना नहीं चाहिए | हेण्डमेड पेपर उधोग के अब्दुल रशीद ने कागज उद्योग और हाथ की छपाई उद्योग की गंगा जमुनी सभ्यता के महत्व पर जोर देते हुए इसे बड़ी उपलब्धि बताया |

 उपायुक्त गोवर्धन लाल शर्मा एवं सांगानेर के इतिहास पर पुस्तक लिख रहे रामानंद राठी का हाथ से छपा हुआ सांगानेरी दुपट्टा ओढा कर सम्मानित किया गया | कार्यक्रम मे सांगानेर के उधमी ओमप्रकाश रावत, वीरेंद्र कुमावत, नेशनल अवार्डी अवधेश पांडे, दिनेश छीपा, प्रेम देवी, गोविन्द हटवाल, रामप्रकाश घी वाला, घनश्याम कूलवाल, स्थानीय पार्षदो,व्यापार मंडल के सदस्यों समेत बड़ी संख्या मे लोगो ने हिस्सा लिया | कार्यक्रम की अध्यक्षता आरती शर्मा द्वारा की गयी एवं कार्यक्रम का कुशल संचालन क्राफ्ट काउन्सिल के निदेशक बृजबल्ल्भ उदयवाल ने किया |

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

जेजेएस महाकुम्भ का मंत्री राज्यवर्धन ने किया शुभारंभ