CtrlS ने ग्रीनफील्ड एज डेटासेंटर के लिए पटना में भूमि का अधिग्रहण किया

० योगेश भट्ट ० 
पटना : एशिया के सबसे बड़े रेटेड-4 डेटासेंटर ऑपरेटर CtrlS डेटासेंटर्स लिमिटेड ने अपने नए डेटासेंटर के लिए पटना में पाटलिपुत्र औद्योगिक क्षेत्र में स्थित बिहार इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (BIADA) के माध्यम से नई भूमि का अधिग्रहण किया। यह स्थान कंपनी के पटना DC1 सेंटर से केवल 300 मीटर दूर है। CtrlS डेटासेंटर्स अपने इस नए डेटासेंटर में लगभग 400 करोड़ रुपये निवेश करेगा, जिसमें 10MW आईटी लोड कैपेसिटी होगी और लगभग 1,000 रैक होंगे। इस भूमि अधिग्रहण से पटना में अपनी जड़े मजबूत करने के लिए CtrlS डेटासेंटर्स की प्रतिबद्धता साफ दिखाई देती है। साथ ही यह पूर्वी भारत में एक प्रमुख डिजिटल हब और बिहार की आर्थिक महाशक्ति बनकर उभरेगा।

CtrlS डेटासेंटर्स के फाउंडर एवं सीईओ, श्रीधर पिन्नापुरेड्डी ने भूमि अधिग्रहण के बारे में बताया कि : "हम अपने फ्यूचर-रेडी डेटासेंटर्स से हाइपरस्केलर्स, उद्यमों और स्टार्टअप को सेवा देकर बिहार में एक मजबूत आईटी इकोसिस्टम को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम अपने इस आने वाले प्रोजेक्ट के लिए राज्य सरकार का दिल से आभार प्रकट करते हैं, की उन्होंने हमें एक अनुकूल पॉलिसी वातावरण, एक उद्योग के हिसाब से व्यावसायिक माहौल और आकर्षक इंसेंटिव्स दिए। हमारे इकोसिस्टम के पार्टनर्स के साथ मिलकर हम राज्य में बड़े निवेश तो लाएंगे ही साथ ही इस क्षेत्र में रोजगार के कई अवसर भी पैदा करेंगे।”

बाजार की क्षमता को देखते हुए CtrlS डेटासेंटर्स पटना में ग्रीनफील्ड डेटासेंटर को बनाने वाला है, जिसके लिए हमने अब जमीन भी ले ली है।'' CtrlS डेटासेंटर्स का मकसद जब उद्यमों और हाइपरस्केलर्स का डिजिटल परिवर्तन हो रहा है, उनके इस सफर में सपोर्ट करना है, साथ ही विश्वसनीय, स्केलेबल, टिकाऊ और हमेशा उपलब्ध डिजिटल बुनियादी ढांचे के साथ-साथ अत्याधुनिक डिजिटल समाधान देकर उन्हें उन्नत बनाना है। अब तक CtrlS डेटासेंटर्स ने लखनऊ और पटना में अत्याधुनिक एज डेटासेंटर बनाएं हैं। ये एज सुविधाएं कंपनी के मुंबई, नोएडा, हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु और कोलकाता में 13 डेटासेंटर्स के व्यापक नेटवर्क को जोड़ती हैं।

भविष्य को देखते हुए, CtrlS डेटासेंटर्स भारत और उसके बाहर हाइपरकनेक्टेड डेटासेंटर्स का एक बड़ा नेटवर्क बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। कंपनी का प्लान आने वाले समय में भारत के टियर-2 और टियर-3 शहरों में 20 से भी ज्यादा एज डेटासेंटर्स बनाने का है। जैसे-जैसे दुनिया में तेजी से लोकल एज डेटासेंटर्स की मांग बढ़ रही है, CtrlS डेटासेंटर्स इस सेगमेंट में अपना विस्तार करने के लिए एक बेहतर रोडमैप के साथ क्षेत्र में बड़ी कामयाबी से अपनी जड़े मज़बूत कर रहा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

जेजेएस महाकुम्भ का मंत्री राज्यवर्धन ने किया शुभारंभ