दिल्ली जल बोर्ड और MCD के भ्रष्टाचार से त्रस्त दिल्ली की जनता

० योगेश भट्ट ० 
नई दिल्ली। दिल्ली जल बोर्ड के कर्मचारियों एवम MCD अधिकारियों की लापरवाही व भ्रष्ट्राचार से नरकीय एवम दयनीय जीवन जीने को मजबूर ककरोला, हरि विहार निवासी। द्वारका उपनगरी के निकट ककरोला, हरिविहार निकट मेट्रो पिलर नंबर 815 के नजदीक, दयाल जनरल स्टोर वाली गली की ऐसी दुर्गति है कि देखने वाले दंग रह जाते हैं। ककरोला, हरि विहार के स्थानीय निवासी प्रदीप ठाकुर एवम राम निवास मीणा ने बताया कि जल बोर्ड द्वारा लगभग दो साल पहले यह सीवर डाली गई थी जो दो महीने पहले धंस कर टूट गई और अब सीवर का पानी सड़क से लेकर आस पास के इलाकों में फैलता जा रहा है 
साथ ही पीने के पानी की लाइन में भी सीवर का पानी आ रहा है साथ ही नजदीक के साहिब सिंह वर्मा स्टेडियम में भी जल भराव देखा जा सकता है। लोगों ने बताया कि इसकी शिकायत जेई मोहित कटारिया को की गई लेकिन समाधान की जगह इसका ठीकरा पूर्व संबधित एई श्याम बिहारी पर थोप दरकिनार किया जा रहा है।
श्याम बिहारी से बात करने पर इस मसले से अनभिज्ञता दर्ज कराई एवम अभी के जेई/एई पर इसका ठीकरा फोड़ा। अधिकारियों की बदर बांट से जनता का आए दिन हो रहा बुरा हाल साथ ही यह भी एक विचारणीय तथ्य है की श्याम बिहारी जी के निरीक्षण में जो भी सीवर लाइन डाली गई है चाहे काकरोला की हो या पालम विधानसभा की सब की हालत बदतर है जो की जांच का विषय है। लोग परेशान होकर एमएलए और जल मंत्री से समाधान की आस लगाए बैठे है मगर वह एसी कमरों में मस्त है और जनता त्रस्त है।

स्थिति की नजाकत को देखते हुए एवम स्थानीय लोगो की शिकायत पर रणबीर सिंह सोलंकी चेयरमेन (फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट, दिल्ली) व राष्ट्रीय अध्यक्ष (राष्ट्रीय युवा चेतना मंच, भारत) ने दौरा किया एवम स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने पाया की ककरोला के हालात भी पालम विधानसभा व मधु विहार वार्ड जैसे है लेकिन सीवर धसने से ककरोला, हरि विहार के निवासियों को स्थिति काफी नाजुक व दयनीय है 

इसलिए उन्होंने दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती से इन जगहों का तत्काल मुआयना कर स्थानीय निवासियों को उपरोक्त समस्याओं से समाधान दिलाए साथ ही विभाग के संबधित भ्रष्ट व लापरवाह अधिकारियों (इंजीनियर श्याम बिहारी) एवम ठेकेदारों की सी बी आई /विजीलेंस जांच कराई जाए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"