टीवीएस कंपनी ने लांच किया ऑल-न्यू टीवीएस जूपिटर 110
० आशा पटेल ०
जयपुर, टीवीएस मोटर कंपनी ने ऑल-न्यू टीवीएस जूपिटर 110 लॉन्च किया। यह स्कूटर नेक्स्ट जनरेशन के इंजन के लिहाज से इस सेगमेंट में पहली बार पेश किए गए कई फीचर्स से लैस है। टीवीएस जूपिटर अपने 65 लाख ग्राहकों की कई तरह की जरूरतों को लगातार पूरा करता आया है। लान्च के मौके पर टीवीएस मोटर कं के वाइस प्रेसिडेंट,अरविन्द कुमार गुप्ता ने मीडिया से कहा, 'टीवीएस जुपिटर 110 पिछले एक दशक से टीवीएस मोटर स्कूटर पोर्टफोलियो का अगुवा रहा है। समय के साथ 65 लाख परिवारों ने इस उत्पाद में अपना विश्वास जताया है,
गुप्ता ने बताया कि टीवीएस जूपिटर 110 में 113.3 सीसी, सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक इंजन है जो 6500 आरपीएम पर 5.9 किलोवाट की पावर और 5,000 आरपीएम पर 9.8 एनएम और 5,000 आरपीएम पर 9.2 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। स्कूटर की नई तकनीक अपने पूर्ववर्ती की तुलना में 10% ज्यादा माइलेज देती है। टीवीएस जूपिटर में एक लंबी सीट, एक ऑल-इन-वन लॉक, एक यूएसबी मोबाइल चार्जर शामिल हैं। स्कूटर का एलईडी हेडलैम्प रात में सुरक्षित सफर सुनिश्चित करता है |
जयपुर, टीवीएस मोटर कंपनी ने ऑल-न्यू टीवीएस जूपिटर 110 लॉन्च किया। यह स्कूटर नेक्स्ट जनरेशन के इंजन के लिहाज से इस सेगमेंट में पहली बार पेश किए गए कई फीचर्स से लैस है। टीवीएस जूपिटर अपने 65 लाख ग्राहकों की कई तरह की जरूरतों को लगातार पूरा करता आया है। लान्च के मौके पर टीवीएस मोटर कं के वाइस प्रेसिडेंट,अरविन्द कुमार गुप्ता ने मीडिया से कहा, 'टीवीएस जुपिटर 110 पिछले एक दशक से टीवीएस मोटर स्कूटर पोर्टफोलियो का अगुवा रहा है। समय के साथ 65 लाख परिवारों ने इस उत्पाद में अपना विश्वास जताया है,
जिससे यह भारत के सबसे बड़े ऑटोमोटिव ब्रांडों में से एक बन गया है। 'ज्यादा का फायदा' के मूल मंत्र को नए सिरे से तैयार किए गए ऑल-न्यू टीवीएस जुपिटर द्वारा और मजबूत किया गया है। ज्यादा जगह, बेहतर ईंधन दक्षता, आज के जमाने का डिजाइन, स्कूटर को अपनी श्रेणी में अलग बनाता है।
गुप्ता ने बताया कि टीवीएस जूपिटर 110 में 113.3 सीसी, सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक इंजन है जो 6500 आरपीएम पर 5.9 किलोवाट की पावर और 5,000 आरपीएम पर 9.8 एनएम और 5,000 आरपीएम पर 9.2 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। स्कूटर की नई तकनीक अपने पूर्ववर्ती की तुलना में 10% ज्यादा माइलेज देती है। टीवीएस जूपिटर में एक लंबी सीट, एक ऑल-इन-वन लॉक, एक यूएसबी मोबाइल चार्जर शामिल हैं। स्कूटर का एलईडी हेडलैम्प रात में सुरक्षित सफर सुनिश्चित करता है |
नया टीवीएस जूपिटर 110 स्कूटर पर सबसे बेहतरीन सुरक्षा और सुविधाओं से लैस है| इसे कई रोमांचक रंगों के साथ सोच-समझकर तैयार किया गया है - डॉन ब्लू मैट, गैलेक्टिक कॉपर मैट, टाइटेनियम ग्रे मैट, स्टारलाइट ब्लू ग्लॉस, लूनर व्हाइट ग्लॉस और मेट्योर रेड ग्लॉस। 76,400/- रुपए (एक्स-शोरूम, राजस्थान) की शुरुआती कीमत पर, यह स्कूटर सभी टीवीएसएम डीलरशिप पर 4 वैरिएंट - ड्रम, ड्रम अलॉय, ड्रम एसएक्ससी और डिस्क एसएक्ससी में उपलब्ध होगा।इस अवसर पर राजस्थान के एरिया सेल्स मेनेजर गौरव भाटिया भी उपस्थित थे |
टिप्पणियाँ