अभियान 40 आईएएस कराएगा 200 विद्यार्थियों को निशुल्क UPSC की तैयारी

० आशा पटेल ० 
पटना। 'गौतम बुद्धा ग्रामीण विकास फाउंडेशन' द्वारा संचालित 'अभियान 40 आईएएस' राज्यभर से चुने हुए 200 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को निःशुल्क यूपीएससी की तैयारी कराएगा। इन सभी चयनित विद्यार्थियों को रहने के लिए हॉस्टल की भी व्यवस्था की जाएगी ताकि उन्हें उचित शैक्षणिक माहौल मिल सके। यह जानकारी आयोजित संवाददाता सम्मेलन में जीबीआरडीएफ के सलाहकार समिति के अध्यक्ष एवं पटना विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. रास बिहारी सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि इसके लिए 24 नवम्बर को राज्यभर में मेगा सेलेक्शन टेस्ट का आयोजन किया जाएगा, जिसमें इच्छुक प्रतिभागी शामिल हो सकते हैं।

इस मौके पर बीपीएससी के पूर्व सदस्य प्रो.डीएन शर्मा ने बताया कि इस परीक्षा में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों को 23 सितम्बर से 26 अक्टूबर के बीच रजिस्ट्रेशन करा लेना होगा। इस मौके पर फाउंडेशन के अध्यक्ष बिलास कुमार ने बताया कि अभियान-40 (आईएएस) की ओर से प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पिछले 11 वर्षों से सिविल सर्विसेज की निःशुल्क तैयारी करायी जा रही है। अभी तक यहां से 1000 से अधिक विद्यार्थी सफलता प्राप्त कर चुके हैं।

 वर्तमान में इस फाउंडेशन के द्वारा पटना, लखनऊ, दिल्ली एवं जयपुर में छह जगहों पर अभियान - 40 (आईएएस) के नाम से कक्षाएं संचालित की जा रही है। इस अवसर पर पटना विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. रासबिहारी सिंह, बीपीएससी के पूर्व सदस्य प्रो. डीएन शर्मा, प्रो. आरएन दिवाकर एवं फाउंडेशन के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष बिलास कुमार समेत अन्य लोग शामिल थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"