के.एल.जैन अध्यक्ष एवं महाराज जयसिंह पुनः राजस्थान चैंबर के प्रेसीडेंट ऐमेरिटस चुने गये

० आशा पटेल ० 
जयपुर । राजस्थान चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, जयपुर की 74वीं वार्षिक सभा का आयोजन राजस्थान चैम्बर के मोहनलाल सुखाड़िया स्मृति सभागार में किया गया। इस सभा में राजस्थान चैम्बर की नवीन कार्यकारिणी के वर्ष 2024-27 के लिए चुनाव सम्पन्न हुए। चुनाव अधिकारी अभय कुमार भंडारी, लक्ष्मी लाल जैन एवं मीनालाल अग्रवाल ने चुनाव परिणामों की घोषणा की, जिसमें डॉ के. एल. जैन को अध्यक्ष एवं महाराज जयसिंह पुनः सर्व सम्मति से प्रेसीडेंट ऐमेरिटस चुना गया।
इसके साथ ही डी. एस. भंडारी, आर एस जैमिनी, राजीव भंसाली, एस के पोद्दार, राजीव जैन एवं आत्मराम गुप्ता सर्वसम्मति से वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुने गये। कांतिचन्द धांधिया कोषाध्यक्ष के पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए। इसके अतिरिक्त रेणु भंडारी, आर पी बटवाड़ा, डॉ अरुण अग्रवाल, एन के जैन आनन्द महरवाल एवं  बी बी शर्मा मानद महासचिव चुने गये। राजस्थान चैम्बर की नवीन कार्यकारिणी में इसके अतिरिक्त 21 उपाध्यक्ष, 13 मानद सचिव, 27 मानद अतिरिक्त सचिव एवं 19 मानद संयुक्त सचिव भी चुने गये।
राजस्थान चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के अध्यक्ष डॉ के. एल. जैन ने सभी सदस्यों को उन्हें अध्यक्ष के रूप में चुनने के लिए आभार जताया एवं चैम्बर के क्रियाकलापों में सहयोग देने हेतु आग्रह किया और कहा कि इस आर्थिक परिवर्तन के दौर में भी राजस्थान चैम्बर प्रदेष के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता रहेगा तथा सरकार को जो भी सहयोग अपेक्षित होगा, वह चैम्बर की ओर से निंरतर प्रदान किया जाता रहेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"