सदीनामा ने आयोजित की एक शाम ग़ज़ल के नाम

० लाल बिहारी लाल ० 
कोलकाता। थियेटर रोड भारतीय भाषा के हाल में सदीनामा द्वारा “एक शाम ग़ज़ल के नाम “ नामक कार्यक्रम का आयोजन , कोलकाता में किया गया । इस अवसर सदीनामा के संपादक जितेन्द्र जितांशु ने बताया कि बहुत से अच्छे ग़ज़लकार है जिनकी गजलें प्रकाशित नहीं हो पा रही है उनकी गजलों को संग्रह का रूप देना सदीनामा का मिशन है। इसी मिशन की पहली कड़ी के रूप में बदायूं के शायर आबशर आदम के ग़ज़ल संग्रह आवारा सदायें को प्रकाशित करने से लेकर लोकार्पण तक की जिम्मेदारी . इस मिशन को सार्थक बनाने के लिए समय -समय पर ग़ज़ल के कार्यक्रमों का आयोजन अलग अलग शहरों किया जाता है।
इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए अनेक ग़ज़लकारों ने अपनी गजलों को सुना कर वाहवाही लूटी जैसे -
सुहैल खान सुहैल ने : "दोस्तो, कुछ कमी अब गुनाहों में हो , हम सभी के कदम नेक राहों में हो."ऊषा जैन : "झूठ बातों की पैरवी हो जब, ये जुबान हमसे सीखी नहीं जाती।"अयाज खान: "हुस्न आया है बन संवर कर फिर, क्या मेरे साथ फिर से दगा होगा।" भूपेंद्र सिंह बसर, जफ़र रायपुरी: " कहाँ बेकारी जा रही है हुकूमत बात से बहला रही है. जफर रायपुर ने ,” न सारंगी बजाते है न तबला थाप करते है, कोई ऐसा नहीं करता जैसा आप करते है। " वहीं चंदा प्रह्लादका: " डर मुझे भी लगा फासले देखकर, मै बढ़ती गई आगे रास्ता देखकर।

"शहीद फरोगी: शायरी करने का मौसम नहीं होता ,कोई चोट लगती है तो हम शेर कहा करते है." नेपाली के गोपाल भित्रकोटि : चरागों से कह दो कहीं और जा कर जलें , अंधेरें अब हमें बहाने लगे है।" चांपदानी के शायर रंजीत भारती: " भूख से बेकल था मै , रोटियां हॅसने लगीं , ये हकीकत है कि मजबूरियां हॅसने लगीं । ."इस अवसर पर सभागार में उपस्थित परवेज अख्तर के संपादन में निकली उर्दू पत्रिका "बेबाक" का विमोचन किया गया. सेराज खान बातिश ने कहा कि इसका हिंदी संस्करण भी निकलना चाहिए। कृष्ण कुमार दुबे की गजल पुस्तक " मंजिल दूर नहीं " का भी लोकार्पण किया गया ,

 इसके साथ अभिज्ञात ,वदूद आलम आफ़ाकी , , अध्यक्षता कर रहे थे हलीम साबिर,कृष्ण कुमार दुबे,अशरफ याकूबी, सेराज खान बातिश तथा परवेज अख्तर, अन्य शायरों में थे नादिरा नाज, द वेक की संपादक सकुन त्रिवेदी, आशा बराल गौतम, जफर अहमद,मोहम्मद अजहरुद्दीन, मोहम्मद अजहरुद्दीन, असद जावेद। इस अवसर पर नाटककार दिनेश वडेरा, राजेश नूनिया, राज जयसवाल,रईस आजम हैदरी उपस्थित थे, धन्यवाद ज्ञापन और रचना पढ़ी जगमोहन खोखर ने। कार्यक्रम का सफल संयोजन करने में सैयद इरफ़ान शेर और मीनाक्षी सांगानेरियां की अहम भूमिका थी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

जेजेएस महाकुम्भ का मंत्री राज्यवर्धन ने किया शुभारंभ