शार्क टैंक के स्टार अमन गुप्ता ने भरा उद्यमियों में उत्साह

० आशा पटेल ० 
जयपुर। फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर अध्यक्षा रघुश्री पोद्दार द्वारा संचालित स्टार्टअप सीरीज ने एक प्रेरणादायक सत्र की मेजबानी की जिसमें बोट कंपनी के सह-संस्थापक और शार्क टैंक इंडिया के लोकप्रिय शार्क अमन गुप्ता ने शिरकत की। इस में शहर भर से उद्यमियों,व्यापारिक उत्साही और नवोदित स्टार्टअप संस्थापकों ने भाग लिया। जिसमें अमूल्य जानकारियाँ और प्रेरणादायक कहानियाँ शामिल थीं। अमन गुप्ता जो अपनी रणनीतिक सोच और नवाचारी दृष्टिकोण के लिए जाने जाते हैं,
 बोट की स्थापना के शुरुआती चुनौतियों से लेकर इसे भारत के प्रमुख वेयरेबल्स ब्रांडों में से एक बनाने तक अमन गुप्ता ने अपनी यात्रा के महत्वपूर्ण सबक साझा किए, जिसमें सफल व्यवसाय निर्माण में लचीलापन, नवाचार और ग्राहक-केंद्रितता के महत्व पर जोर दिया। गुप्ता ने भारतीय उद्यमशीलता पारिस्थितिकी तंत्र पर अपने बेबाक विचारों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। शार्क टैंक इंडिया से जुड़े उनके किस्सों ने दर्शकों को स्टार्टअप्स की गतिशील दुनिया की एक झलक दी।

फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर द्वारा आयोजित स्टार्टअप सीरीज जयपुर में नवाचार और उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच बना हुआ है, और इस सत्र की सफलता ने शहर के फलते-फूलते स्टार्टअप इकोसिस्टम में इसके योगदान को और भी मजबूत किया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

साहू फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही राजस्थानी फिल्म "बेटी है वरदान" का मुहूर्त

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

पीआईबी,सीबीसी व बीआईएस ने मनाया महिला दिवस

कंपनी सचिव संस्थान के जयपुर चैप्टर ने की अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर संगोष्ठी