हरियाणा में कांग्रेस की एतिहासिक जीत होगी : सचिन पायलट

० आशा पटेल ० 
 जोधपुर- सचिन पायलट ने जोधपुर में कहा कि दो राज्यों में चुनाव चल रहे हैं जहां प्रचार चालू हो चुका है हरियाणा में और जम्मू कश्मीर में दोनों राज्यों के अंदर कांग्रेस और कांग्रेस गठबंधन भारी बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं हरियाणा में 10 साल से भाजपा की सरकार है। ऐन मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री को बदला हार स्वीकार कि है जो माहौल पूरे हरियाणा में बने हैं उसको देखकर कह सकता हूं कि हम प्रचंड बहुमत से सरकार बनायेगे । मुझे लगता है ऐतिहासिक बहुमत हरियाणा की जनता कांग्रेस पार्टी को देगी और एक बार वहां पर दोबारा कांग्रेस सरकार बनने जा रही है ।
जम्मू कश्मीर के अंदर हमारे गठबंधन है और वहां बहुत सारे राजनीतिक षड्यंत्र रची गए हैं पिछले कही साल से।और मैं उम्मीद करता हूं कि तीन चरण का चुनाव होगा और जब मतगणना होगी उसके बाद वहां पर दोबारा कांग्रेस और कांग्रेस के गठबंधन की सरकार बनेगी।इंडिया गढ़बंधन एक राष्ट्रीय गठबंधन बना है वह लगातार आगे बढ़ रहा है हम लोगों ने हरियाणा में भी कम्युनिस्ट पार्टी को एक सीट दी है यह इस बात को दिखलाता है कि कांग्रेस पार्टी सबको साथ लेकर चलना जानती है।आगे चल भी रही है बाकी दो राज्य हैं

 झारखंड महाराष्ट्र वहां पर भी चुनाव होने हैं वह पार्टी वह सरकार जो दावा करते थे कि एक राष्ट्र एक चुनाव कराने का।वैसा माहौल नहीं बना पा रहे हैं। जहां निर्वाचन आयोग चार राज्यों के चुनाव एक साथ करा सकता है राजस्थान में अनेक उपचुनाव होने बाकी हैं उत्तर प्रदेश में उप चुनाव होने है विधानसभा के। उसकी भी घोषणा अभी तक हुई नहीं है । राहुल गांधी जी के नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद जिस तरह का सरकार का रवैया रहा हैं।एजेंडा विपक्ष तय कर रहा है ।हम तय कर रहे हैं सदन और सदन के बाहर तमाम मुद्दों पर सरकार को बैकफुट पर आना पड़ा है।

 जो बहुमत का घमंड अहंकार का 10 साल से था वह जनता ने 4 जून को उतार दिया है 4 जून के बाद एक नई सच्चाई नई असलियत देश के सामने आई है और मुझे खुशी है कि राहुल गांधी जी ने कांग्रेस पार्टी के आग्रह को स्वीकार कर नेता प्रतिपक्ष बने हैं। और जिस प्रकार वह सरकार के जवाबदेही तय कर रहे हैं ।वह भी अपने आप में एक बदले हुए माहौल को दर्शाता है। और मैंने देखा है जब भी भाजपा बैकफुट पर आती है वह सीधा-सीधा राहुल गांधी जी को टारगेट करते हैं। वह कुछ स्टेटमेंट देते हैं सरकार को कटघरे में खड़ा करते हैं तो केंद्र सरकार उनके ऊपर लांछन लगाना विरोध करना इनकी आदत बन चुकी है ।

लेकिन हमें पूरा विश्वास है कांग्रेस पार्टी लगातार मजबूती से आगे बढ़ रही है। नई ऊर्जा कार्यकर्ताओं को मिली है ।नेताओं को मिली है मै जिन राज्यों का दौरा करता हू वहा भी एक धरातल पर एक एहसास मुझे होता है की राजनीति बदल रही है। 10 साल से जो लोग थक चुके हैं पुराने वाले आश्वासन किसान नौजवान मध्यम वर्ग सब लोग दुखी परेशान है जो केंद्र सरकार का बजट भी आप लोगों ने देखा होगा वह भी अपनी सरकार की जो बैसाखियां है उन राज्यों के मुख्यमंत्री को झूठे आश्वासन देकर खुश करने का काम किया है ।

मुझे कोई आपत्ति नहीं है बिहार के भाइयों से आंध्र प्रदेश के लोगों से लेकिन उन दोनों राज्यों को राजनीतिक मजबूरी के खातिर उनको आश्वासन दिया गया और बाकी तमाम देश के लोगों को कुछ नही दिया राजस्थान के लोगों ने क्या गलती की थी कि बजट में हमको कुछ नहीं मिला ।सिर्फ गलती जनता ने की बीजेपी को 11 सीट हरा दी । संगठन लगातार काम कर रहा है और आने वाले उपचुनावों के अंदर सभी सीटों पर कांग्रेस पार्टी जीतेगी हैं । जोधपुर के अंदर लगातार यहां पर जो दुष्कर्म हो रहे हैं लोन ऑर्डर इतना बिखर चुका है और राज्य सरकार की जिम्मेदारी बनती है ।

आज भी मैं देखता हूं केंद्र सरकार तो मनमोहन सिंह जी को कोसती है कि 10 साल पहले upa सरकार ने यह किया वह किया लेकिन आपके हाथ में लोन ऑर्डर है और ऐसा कोई जिला नहीं है जहां पर डकैती बलात्कार दुष्कर्म तमाम तरह की एंटी सोशल एलिमेंट्स अपने पैर पसार रहे हैं और सरकार नाकाम है सरकार में मल्टीप्ल पावर केंद्र बन चुके हैं ।संगठन कुछ बोलता है सरकार कुछ बोलती सरकार में तीन लोग अलग-अलग बातें बोलते हैं आमतौर पर तीन-चार साल के बाद खिंचाव होता है सरकारों के अंदर लेकिन यहां देख रहा हूं कि बहुत शुरुआत में अलग-अलग सत्ता के केंद्र बन गए हैं

 जनता को नुकसान भुगतना पड़ रहा है और मुझे लग रहा है कि भारतीय जनता पार्टी से लोगों का बहुत जल्द मन उठ चुका है RPSC में कानून की जो बहाने देकर बात करते हैं जब संस्था इतनी खोखली हो चुकी है उसकी विश्वसनीयता पर सवाल उठ चुके हैं लोग जेलों में जा रहे हैं जब आम व्यक्ति का विश्वास संस्था में नहीं है और नए सिरे से अगर उनकी नियुक्तियों के अंदर जो पारदर्शिता होनी चाहिए।कोई करना चाहे तो कर सकता है और नहीं करना है कानूनी अड़चन है, संवैधानिक है,। खिलवाड़ करने का अधिकार किसी को नहीं है और जो आरपीएससी की विश्वसनीयता खत्म हो चुकी है उसको जीवित करना बहुत जरूरी है क्योंकि नौजवानों का भविष्य है ।

 सचिन पायलट ने ग्राम खेजड़ली (जोधपुर) में खेजड़ली शहीदी राष्ट्रीय पर्यावरण संस्थान जोधपुर के द्वारा आयोजित मेले एवं गुरु श्री जम्भेश्वर भगवान के मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान कांग्रेस नेता मलखान बिश्नोई, विधायक अभिमन्यु पूनिया ,विधायक गीता बराड़ , विधायक रतन देवासी , पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई, पूर्व विधायक महेंद्र विश्नोई , जोधपुर से कांग्रेस प्रत्याशी रहे करण सिंह उचियारड़ा एवं लाखो की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिंक सिटी प्रेस क्लब में हुआ सद्भावना और भाईचारा सम्मेलन

गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

स्वस्थ लोकतंत्र में निष्पक्ष मीडिया जरुरी : खोजी पत्रकारों का सम्मान

वाणी का डिक्टेटर – कबीर