बहुभाषी राष्ट्रीय कवि-सम्मेलन एवं सम्मान समारोह दिसम्बर में आयोजित होगा

० योगेश भट्ट ०० 
नयी दिल्ली : प्रज्ञा मेल बहुभाषी राष्ट्रीय कवि सम्मेलन आयोजन समिति ने अपने तृतीय बहुभाषी राष्ट्रीय कवि-सम्मेलन एवं सम्मान समारोह को १४ दिसम्बर में आयोजित करने की घोषणा की। आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक और सांसद कृपानाथ मल्लाह ने ख़ुशी जाहिर करते हुए बताया की प्रज्ञा मेल का यह अनोखा बहुभाषी कवि सम्मेलन तीसरी बार आयोजित हो रहा है जिसमे देशभर से अलग-अलग प्रान्त और भाषा के कवि इसमें भाग लेते हैं 

इस बार भी हर वर्ष कि तरह एक आजीवन उपलब्धि प्राप्त साहित्यकार को अर्जुन चंद्र बर्मन पुरस्कार से सम्मानित करेगी। इस बार दो"उदयीमान कवियों"को भी सम्मानित करेगी। जिसमे उभरते कवियों में एक को उदयीमान "साहित्य रत्न पुरस्कार"और दूसरा उदयीमान "कवि रत्न पुरस्कार" रहेगा। बैठक में आयोजन समिति के संरक्षक गुजराती लेखक एवं साहित्यकार हितेश व्यास,राष्ट्रीय सलाहकार रत्नज्योति दत्ता और मुख्य आयोजन एवं प्रधान संपादक अरुण कुमार बर्मन भी इसमें शामिल हुए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

पीआईबी,सीबीसी व बीआईएस ने मनाया महिला दिवस

कंपनी सचिव संस्थान के जयपुर चैप्टर ने की अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर संगोष्ठी

स्त्री रोग निदान हेतु मल्टी स्पेशियलिटी सृष्टि हॉस्पीटल का हुआ उद्घाटन