पर्यावरण संरक्षण और शिक्षा की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास : फिक्की फ़्लो जयपुर

० आशा पटेल ० 
जयपुर । फिक्की फ़्लो जयपुर चैप्टर की अध्यक्ष रघुश्री पोद्दार के नेतृत्व में सीजन के अंतिम वृक्षारोपण अभियान को सफलतापूर्वक संपन्न किया। इस अवसर पर 1,111 पेड़ लगाए गए, जो पर्यावरण संरक्षण और शिक्षा के समर्थन की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। अध्यक्ष रघु पोद्दार ने बताया की पहला कार्यक्रम सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय, बदबाल देवपुरा में आयोजित किया गया, जहां फिक्की फ़्लो टीम ने 25 पेड़ लगाए और दो कंप्यूटर दान कर एक डिजिटल लैब की स्थापना की। यह पहल Dotsquares के सहयोग से और कार्यकारी समिति की सम्माननीय सदस्य सुरुचि धूत के समर्थन से सफल हुई।
इस विद्यालय को Finolex Industries के CSR प्रोजेक्ट के अंतर्गत चुना गया, जो ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इसके साथ ही, स्कूल में सौर पैनल स्थापित किए गए, जो कार्यकारी समिति की सदस्य और प्रायोजक नेहा माहेश्वरी के सहयोग से संभव हुआ। यह तीसरी बार है जब फिक्की फ़्लो जयपुर ने सरकारी स्कूलों और ग्रामीण इलाकों में सौर पैनल स्थापित किए हैं। इस मौके पर बच्चों को खाने के पैकेट वितरित किए गए, जिसमें फिक्की फ़्लो जयपुर की सचिव रुचिका धूत का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
दूसरा कार्यक्रम सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, आमेर रोड, जयपुर में हुआ, जहां फिक्की फ़्लो की टीम ने 200 पेड़ लगाए और बच्चों को स्टेशनरी बॉक्स वितरित किए। इस पहल में शालिनी सेठिया, SK फाइनेंस की सह-प्रवर्तक और कार्यकारी समिति की सदस्य डॉ. जसप्रीत ठक्कर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
अध्यक्ष रघुश्री पोद्दार ने सभी उपस्थित लोगों, विद्यालय के स्टाफ और बच्चों को इस सराहनीय पहल में उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इन प्रयासों से स्कूलों के संसाधनों में वृद्धि हो रही है और साथ ही पर्यावरण जागरूकता और सौर ऊर्जा के उपयोग को भी बढ़ावा मिल रहा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

वाणी का डिक्टेटर – कबीर