सिमरन एजुकेशन एण्ड ट्रस्ट वेलफेपर द्वारा मेधावी छात्र,छात्राओं का सम्मान

० इरफ़ान राही ० 
डासना उत्तर प्रदेश : विषय- सिमरन एजुकेशन एण्ड ट्रस्ट वेलफेपर द्वारा मेधावी छात्र। छात्राओं का सम्मान समारोह- आयोजित कार्यक्रम में सिमरन एजूकेशन एण्ड वेलफेयर ऐसोशियन द्वारा M.L.A फार्म हाऊस रफीका बाद डासना में मेधावी छात्र। छात्राओं को ए०डी० एम० सिटी गंभीर सिंह ने सम्मानित किया, इस अवसर पर उन्होंने छात्र। छात्राओं को मोटिवेशन किया तथा अपने अनुभव को साझा किया। प्रोत्साहन कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट दिलशाद सैफी,
मौ० हसीम चइस अवसर पर 8 ट्रस्ट की अध्यक्ष सिमरन सैफी उपाध्यक्ष अनवार अहमद सैफी व सदस्य नवाब खान, इरफान राही, हाजी के के नफीस, निसार अहमद, अफजाल सैकी रियाजुद्दीन, रूपचन्दनागर, डा० रहीसुद्दीन, मेहराज चिश्ती आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"