सिमरन एजुकेशन एण्ड ट्रस्ट वेलफेपर द्वारा मेधावी छात्र,छात्राओं का सम्मान
डासना उत्तर प्रदेश : विषय- सिमरन एजुकेशन एण्ड ट्रस्ट वेलफेपर द्वारा मेधावी छात्र। छात्राओं का सम्मान समारोह- आयोजित कार्यक्रम में सिमरन एजूकेशन एण्ड वेलफेयर ऐसोशियन द्वारा M.L.A फार्म हाऊस रफीका बाद डासना में मेधावी छात्र। छात्राओं को ए०डी० एम० सिटी गंभीर सिंह ने सम्मानित किया, इस अवसर पर उन्होंने छात्र। छात्राओं को मोटिवेशन किया तथा अपने अनुभव को साझा किया। प्रोत्साहन कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट दिलशाद सैफी,मौ० हसीम चइस अवसर पर 8 ट्रस्ट की अध्यक्ष सिमरन सैफी उपाध्यक्ष अनवार अहमद सैफी व सदस्य नवाब खान, इरफान राही, हाजी के के नफीस, निसार अहमद, अफजाल सैकी रियाजुद्दीन, रूपचन्दनागर, डा० रहीसुद्दीन, मेहराज चिश्ती आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ