कर्नल राठौड़ ने अबू धाबी स्थित इन्वेस्टमेंट,पेट्रोकेमिकल कंपनियों से की मुलाकात
० आशा पटेल ०
जयपुर। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ के नेतृत्व में राजस्थान सरकार के प्रतिनिधि मंडल ने अबू धाबी का दौरा किया और वहां सरकारी एवं निजी क्षेत्र की कई बड़ी इन्वेस्टमेंट, एनर्जी और पेट्रोकेमिकल कंपनियों के अधिकारियों से मुलाकात की तथा उन्हें प्रदेश में व्यापार करने के लिए आंमत्रित किया। इनमें टाका जो यूएई अवस्थित अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा और जल कंपनी है,ताज़ीज़,जो एक वैश्विक पेट्रोकेमिकल फर्म है,शामिल हैं। इसके अलावा प्रतिनिधिमंडल ने मुबाडला इन्वेस्टमेंट कंपनी पीजेएससी, अबू धाबी इन्वेस्टमेंट काउंसिल , और अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी जैसी इन्वेस्टमेंट कंपनियों के अधिकारियों के साथ भी मुलाकात की।
जयपुर। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ के नेतृत्व में राजस्थान सरकार के प्रतिनिधि मंडल ने अबू धाबी का दौरा किया और वहां सरकारी एवं निजी क्षेत्र की कई बड़ी इन्वेस्टमेंट, एनर्जी और पेट्रोकेमिकल कंपनियों के अधिकारियों से मुलाकात की तथा उन्हें प्रदेश में व्यापार करने के लिए आंमत्रित किया। इनमें टाका जो यूएई अवस्थित अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा और जल कंपनी है,ताज़ीज़,जो एक वैश्विक पेट्रोकेमिकल फर्म है,शामिल हैं। इसके अलावा प्रतिनिधिमंडल ने मुबाडला इन्वेस्टमेंट कंपनी पीजेएससी, अबू धाबी इन्वेस्टमेंट काउंसिल , और अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी जैसी इन्वेस्टमेंट कंपनियों के अधिकारियों के साथ भी मुलाकात की।
इन बैठकों के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने राजस्थान में कारोबारियों के लिए उपलब्ध संभावनाओं और अवसरों के बारे में जानकारी दी, खास कर उन क्षेत्रों में मौजूद अवसरों की, जिन्हें राज्य सरकार ने फोकस सेक्टर घोषित किया हुआ है। इनमें अक्षय ऊर्जा, शिक्षा और कौशल, ऑटो और ईवी,इन्फ्रास्ट्रक्चर, केमिकल और पेट्रोकेमिकल, पर्यटन, स्टार्टअप, माइनिंग, ईएसडीएम/ आईटी एवं आईटीईएस शामिल हैं। राजस्थान सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने टाका , ताज़ीज़ , एडीआईए , एडीआईसी और मुबाडला के प्रतिनिधियों को दिसम्बर में आयोजित होने वाले ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 में भाग लेने के लिए भी जयपुर आमंत्रित किया। कर्नल राठौड़ के प्रतिनिधिमंडल ने अबू धाबी में इंडियन बिज़नेस एंड प्रोफेशनल ग्रुप के सदस्यों, जिनमें से ज्यादातर राजस्थान मूल के थे, से भी मुलाकात की और भारतीय समुदाय के सदस्यों की कड़ी मेहनत और प्रतिभा के बल पर संयुक्त अरब अमीरात में प्रसिद्धि और नाम कमाने के लिए सराहना की। इस अवसर पर बोलते हुए उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री ने इस समुदाय के सदस्यों से राजस्थान में निवेश लाने की संभावना तलाशने का भी आग्रह किया। दुबई में रह रहे अप्रवासी राजस्थानी समुदाय के साथ भी मुलाकात की थी और इसके सदस्यों से राजस्थान और संयुक्त अरब अमीरात स्थित व्यापारिक समुदाय के बीच सेतु बनने का आग्रह किया था।
अप्रवासी राजस्थानियों को प्रदेश से जोड़ने के लिए ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के मुख्य आयोजन के दौरान एक विशेष सत्र का भी आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राठौड़ के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल ने संयुक्त अरब अमीरात में भारत के राजदूत संजय सुधीर से शिष्टाचार भेंट की और राजस्थान में निवेशकों को लाने के तरीकों पर विचार-विमर्श किया।
यह प्रतिनिधिमंडल अब कतर के निवेशकों और व्यापारिक समुदाय को राजस्थान में व्यापार करने के लिए आमंत्रित करने के लिए दोहा, कतर जाएगा। इस प्रतिनिधिमंडल में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री के अलावा मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव सिद्धार्थ सिहाग, ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन (बीआईपी) के एडिश्नल कमिश्नर सौरभ स्वामी और राज्य सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।
टिप्पणियाँ