राजस्थान पर्यटन को मिला सोशल मीडिया डिजिटल प्रमोशन कैटेगिरी में बेस्ट अवॉर्ड

० आशा पटेल ० 
जयपुर। इंडियन एसोसिशऩ ऑफ टूअर ऑपरेटर्स ( आईएटीओ) का 39 वां वार्षिक अधिवेशन भोपाल में आयोजित किया गया। इस अधिवेशन में राजस्थान पर्यटन को बेस्ट डिजिटल मार्केटिंग, राजस्थान स्टेट कैटेगिरी में अवॉर्ड प्रदान किया गया। पर्यटन विभाग की संयुक्त निदेशक (मार्केटिंग) सुमिता सरोज को यह अवार्ड आईएटीओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव मेहरा द्वारा प्रदान किया गया।

रिसर्जेन्ट इंडिया इनबाउण्ड थीम पर आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक अधिवेशन के दौरान संयुक्त निदेशक (फेयर एण्ड फेस्टिवल) पुनीता सिंह द्वारा राजस्थान पर्यटन पर एक समग्र प्रस्तुतिकरण दिया गया। पर्यटन विभाग के उपनिदेशक ( मार्केटिंग व सोशल मीडिया) दलीप सिंह राठौड़ का कहना है कि राजस्थान को सोशल मीडिया व डिजिटल प्रमोशन कैटेगिरी में बेस्ट अवॉर्ड मिलना दर्शाता है कि राजस्थान पर्यटन लगातार नवाचार करते हुए सोशल व डिजिटल मीडिया के जरिए दुनिया भर से पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

जेजेएस महाकुम्भ का मंत्री राज्यवर्धन ने किया शुभारंभ