वर्ल्ड हार्ट डे पर लोगों ने जाना 'अपने दिल का हाल'

० आशा पटेल ० 
 जयपुर। विश्व हृदय दिवस के उपलक्ष्य पर एनएचबीएच अस्पताल, जयपुर की ओर से एक नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया किया। शिविर में बीपी, आरबीएस, ईसीजी और 2डी ईसीएचओ जैसी जांच नि:शुल्क रखी गयी थी। इनके साथ सीटी एंजियोग्राफी और रेडियोलॉजी जांच पर 50 फीसदी और पैथोलॉजिकल जांच पर 30 फीसदी छूट का ऑफर दिया गया था। शिविर में सैंकड़ों लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया और अपने दिल का हाल जाना। इस मौके पर निम्स हार्ट एंड ब्रेन हॉस्पिटल, जयपुर के chief interventional cardiologist डॉ.अनिल चौधरी ने लोगों को अपने हार्ट का विशेष ख्याल रखने की सलाह दी।
डॉ.चौधरी ने बताया कि दिल का ध्यान रखना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि यह शरीर का एक अहम अंग है और हमारे पूरे शरीर में रक्त पंप करता है. दिल का ख्याल रखने से हृदय रोग, स्ट्रोक जैसी कई बीमारियों का खतरा कम होता है. उन्होंने बताया कि बीपी और शुगर के मरीजों को अपने हार्ट का विशेष ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने स्मोकिंग व शराब से दूर रहने, ब्लड प्रेशर की नियमित जांच कराने, प्रतिदिन व्यायाम करने और अच्छी नींद लेने की सलाह दी।

 टीम NHBH द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसको डॉ. पंकज Singh (Director, NIMS) और मनीषा Choudhary (Director Administration NHBH & NIMS) के साथ सभी NHBH सलाहकारों ने संबोधित किया। इस दौरान सीपीआर training to layperson और heart disease जागरूकता कार्यशाला का भी आयोजन किया गया। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

वाणी का डिक्टेटर – कबीर