आर्टेमिस अस्पताल ने शुरू की सुपर स्पेशियलिटी ओपीडी
० नूरुद्दीन अंसारी ०
गुरुग्राम : आर्टेमिस अस्पताल ने पुराने गुरुग्राम के लोगों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है। आर्टेमिस अस्पताल ने गुरुग्राम के सिविल लाइंस के ओल्ड ज्यूडिशियल कॉम्प्लेक्स पर अपनी सुपर स्पेशियलिटी ओपीडी की शुरुआत की है। आर्टेमिस हॉस्पिटल्स के ग्रुप हेड सेल्स एंड मार्केटिंग असगर अली ने बताया कि इस मौके पर आर्टेमिस अस्पताल के ऑर्थोपेडिक एंड स्पाइन सर्जरी कल्सल्टेंट डा. वरुण खन्ना व जनरल एंड मिनिमैली इन्वेसिव सर्जरी कल्सल्टेंट डा. मनु चौधरी मौजूद रहे। उनका कहना है कि प्रत्येक मंगलवार को प्रात: 12 बजे से 2 बजे तक जनरल सर्जरी, ऑर्थोपेडिक एंड स्पाईन सर्जरी की ओपीडी होगी,
गुरुग्राम : आर्टेमिस अस्पताल ने पुराने गुरुग्राम के लोगों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है। आर्टेमिस अस्पताल ने गुरुग्राम के सिविल लाइंस के ओल्ड ज्यूडिशियल कॉम्प्लेक्स पर अपनी सुपर स्पेशियलिटी ओपीडी की शुरुआत की है। आर्टेमिस हॉस्पिटल्स के ग्रुप हेड सेल्स एंड मार्केटिंग असगर अली ने बताया कि इस मौके पर आर्टेमिस अस्पताल के ऑर्थोपेडिक एंड स्पाइन सर्जरी कल्सल्टेंट डा. वरुण खन्ना व जनरल एंड मिनिमैली इन्वेसिव सर्जरी कल्सल्टेंट डा. मनु चौधरी मौजूद रहे। उनका कहना है कि प्रत्येक मंगलवार को प्रात: 12 बजे से 2 बजे तक जनरल सर्जरी, ऑर्थोपेडिक एंड स्पाईन सर्जरी की ओपीडी होगी,
जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा रोगियों की जांच की जाएगी। इस सुविधा के शुरु हो जाने से लोगों को दूरदराज के क्षेत्रों में उपचार कराने के लिए नहीं जाना पड़ेगा। भविष्य में ओपीडी में चिकित्सकों की संख्या में वृद्धि की जाएगी, ताकि अधिक से अधिक रोगियों की जांच कर उन्हें स्वास्थ्य लाभ दिलाया जा सके।
आर्टेमिस अस्पताल के ऑर्थोपेडिक एंड स्पाइन सर्जरी कल्सल्टेंट डा. वरुण खन्ना व जनरल एंड मिनिमैली इन्वेसिव सर्जरी कल्सल्टेंट डा. मनु चौधरी का कहना है कि सुपर स्पेशियलिटी ओपीडी की शुरुआत करने का उद्देेश्य है कि लोगों को बेहतर और विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।
आर्टेमिस अस्पताल लोगों की सेवा करने और उनके जीवन में सकारात्मकता का समावेश करने के लिए प्रतिबद्ध है। उनका कहना है कि नई ओपीडी में कुशल और अनुभवी चिकित्सकों द्वारा सुपर स्पेशियलिटी परामर्श लिया जा सकेगा। रोगी कार्डियोलॉजी, ऑन्कोलॉजी, न्यूरोलॉजी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी सहित ब्लड, एमआरआई, सीटी स्कैन आदि की रियायती दरों पर जांच करा सकेंगे और चिकित्सा विशेषज्ञों से परामर्श ले सकेेंगे। उनका कहना है कि पुराने गुरुग्राम में इस प्रकार की यह पहली सुविधा उपलब्ध कराई गई है, इसका लाभ लोगों को मिल सकेगा। इ
स ओपीडी तक रोगी आसानी से पहुंच सकेंगे। लोगों को उनके घर के करीब उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा लाकर, आर्टेमिस हॉस्पिटल्स का उद्देश्य समुदाय के समय स्वास्थ्य और कल्याण में सुधार करना है। यह पहल दूर-दराज आने-जाने की असुविधा और तनाव को दूर करती है। विशेषरूप से उन रोगियों को इस सेवा का लाभ होगा, जिन्हें निरन्तर रूप से डॉक्टर के परामर्श की आवश्यकता है। इस ओपीडी के माध्यम से क्षेत्र में विशेष चिकित्सा देखभाल की उपलब्धता भी होगी, और विभिन्न समस्याओं के प्रति और अधिक जागरुकता भी पैदा होगी।
टिप्पणियाँ