कोवे इंडिया एक्सेलेंस अवार्ड्स में राजस्थान चैप्टर को मिला सम्मान

० आशा पटेल ० 
नई दिल्ली । कोवे इंडिया एक्सेलेंस अवार्ड्स दिल्ली में आयोजित किए गए जिसमें कोवे राजस्थान चैप्टर की फाउंडर प्रेसिडेंट और वर्तमान में नेशनल वाइस प्रेसिडेंट मिस निधि तोशनीवाल, प्रेसिडेंट कल्पना गोयल और सेक्रेटरी रुचिता धूत ने राजस्थान चैप्टर का प्रतिनिधित्व किया और सर्वश्रेष्ठ तीसरे चैप्टर का पुरस्कार जीता। कौवे राजस्थान की फाउंडर प्रेसिडेंट और वर्तमान में नेशनल वाइस प्रेसिडेंट मिस निधि तोषनीवाल ने बताया 
कि इस अवसर पर राजस्थान चैप्टर की मिस प्रीति अग्रवाल और मिस रश्मि धारीवाल एवम अन्य चैप्टर की कुल 16 महिलाओं को उद्यमिता के लिए कोवे एक्सेलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। उन्होनें बताया कि ये पुरस्कार पर्यटन और संस्कृति कैबिनेट मंत्री गजेंद्र शेखावत और कैबिनेट मंत्री कानून और न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल द्वारा प्रदान किए गए। उन्होनें बताया कि इस पुरस्कार ने राजस्थान चैप्टर की उत्कृष्टता और उद्यमिता में उनके योगदान को मान्यता दिलवाई है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

पीआईबी,सीबीसी व बीआईएस ने मनाया महिला दिवस

कंपनी सचिव संस्थान के जयपुर चैप्टर ने की अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर संगोष्ठी

स्त्री रोग निदान हेतु मल्टी स्पेशियलिटी सृष्टि हॉस्पीटल का हुआ उद्घाटन