रुवा का स्थापना स्वर्ण जयंती वर्ष ‘अंडरस्टैंडिंग जेंडर’ पर कार्यशाला

० आशा पटेल ० 
जयपुर| राजस्थान विश्वविद्यालय महिला संस्था (रूवा), जयपुर ने अपनी स्थापना के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर ‘अंडरस्टैंडिंग जेंडर’" विषय पर एस एस जैन सुबोध पीजी कॉलेज जयपुर में कार्यशाला का आयोजन किया । इस अवसर पर ‘रूवा’ की अध्यक्ष डॉ. शशिलता पुरी,रूवा उपाध्यक्ष प्रो. बीना अग्रवाल, संयुक्त सचिव डॉक्टर प्रिया एवं मनोविज्ञान के प्रोफेसर उमा मित्तल ने लैंगिक समझ और पुरुष, महिला या ट्रांसजेंडर के रूप में लिंग पहचान से जुड़े सामाजिक मानदंडों को लेकर अपनी बात साझा की।
इस कार्यक्रम में स्वागत संबोधन एस एस जैन सुबोध पीजी कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल अल्पना सक्सेना ने किया। ‘रूवा’ अध्यक्ष प्रोफेसर शशि लता पूरी के नेतृत्व में ‘रूवा’ के ‘शक्ति’ मैग्ज़ीन की प्रतियाँ एस एस जैन सुबोध पीजी कॉलेज को भेंट की गईं तथा रूवा और राजस्थान पुलिस के द्वारा संचालित ‘महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र’ (MSSK) के पोस्टर भी वितरित किए गए तथा MSSK की कार्यविधि एवं महत्त्व को भी समझाया गया ।
रुवा अध्यक्ष प्रोफेसर शशि लता पुरी ने ‘रूवा’ का परिचय, कार्यविधि एवं जेंडर संबंधी अनेक स्थितियों, परिणामों और परिवर्तन की आकांक्षाओं को लेकर अपनी बात साझा की। प्रोफेसर बीना अग्रवाल ने शॉर्ट फ़िल्मों व प्रश्नावली के माध्यम से साइबर क्राइम व लैंगिक विषमता को समझाया। प्रो. उमा मित्तल ने पुरुष एवं महिला को एक दूसरे का सहभागी बताया, अतः इन्हें एक-दूसरे की उच्चतम क्षमता तक अन्वेषित करने में मदद करनी चाहिए। डॉक्टर प्रिया ने महिला सशक्तीकरण पर अपने विचार साझा किए।
शैक्षणिक क्षेत्र और कार्यक्षेत्र में महिलाओं के अनुभवों पर विशेषज्ञों के ये विचार प्रतिभागियों के लिए बहुत ही लाभदायक सिद्ध हुए।बच्चों को साइबर सुरक्षा के बारे में सिखाने के लिए कई फिल्मों का भी प्रदर्शन किया गया जो उनके लिए एक रोचक और नवीन तरीका था। प्रो. बीना अग्रवाल ने साथियों के बीच संवाद और चर्चा के महत्व पर जोर दिया। वक्ताओं के साथ प्रश्नोत्तर के अलावा, यह एक ऐसा अवसर था जहाँ वास्तविक मुद्दों के बारे में अधिक जानने का मौका मिला, जो अक्सर अनदेखे रह जाते हैं। कार्यक्रम में RUWA का एक समर्पित महिला सुरक्षा एवम सलाह केंद्र ,अशोक नगर पुलिस थाना के सम्बन्ध में भी जानकारी प्रदान की गई।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

जेजेएस महाकुम्भ का मंत्री राज्यवर्धन ने किया शुभारंभ