कमल किशोर बने बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश सदस्यता अभियान प्रभारी

० योगेश भट्ट ० 
पटना । बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन को मजबूत और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से शीघ्र ही नए सिरे से सदस्यता अभियान चलाया जाएगा । यूनियन के अध्यक्ष महेश कुमार सिन्हा एवं महासचिव कमलकांत सहाय ने बताया कि प्रदेश के सभी 38 जिलों में यूनियन का सदस्यता अभियान चलाया जाएगा । इस अभियान के लिए यूनियन के उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार कमल किशोर को प्रदेश सदस्यता प्रभारी बनाया गया है । 
इसी प्रकार वरिष्ठ पत्रकार शिवेंद्र नारायण सिंह को पटना प्रमंडल और प्रभात खबर के गया स्थित प्रधान मुख्य संवाददाता कंचन कुमार सिन्हा को मगध प्रमंडल का सदस्यता अभियान प्रभारी मनोनीत किया गया है जबकि बेगूसराय के शालिग्राम सिंह को मुंगेर प्रमंडल और समस्तीपुर के जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार एवं शशि मोहन भारद्वाज को दरभंगा प्रमंडल में यूनियन के सदस्यता अभियान के प्रभारी के तौर पर जिम्मेदारी सौंप गई है ।

इस बीच नवमनोनीत प्रदेश सदस्यता अभियान प्रभारी कमल किशोर ने बताया कि सदस्यता अभियान के तहत वास्तविक, सक्रिय और मान्यता प्राप्त मीडिया संस्थान से जुड़े पत्रकारों को यूनियन की सदस्यता प्रदान की जाएगी तथा उन्हें यूनियन की ओर से विधिवत परिचय पत्र भी प्रदान किया जाएगा । उन्होंने बताया कि सदस्यता अभियान को तेजी से संचालित करने के लिए हर जिले में यूनियन के अध्यक्ष, महासचिव, जिला संयोजकों को जिम्मेवारी दी जाएगी और आवश्यक हुआ तो वहां सदस्यता प्रभारी का भी मनोनयन किया जाएगा । 

यूनियन की सदस्यता प्रदान करने के लिए विधिवत फार्म जारी किए जाएंगे और सदस्यता के लिए यूनियन के दो पदाधिकारी की अनुशंसा आवश्यक होगी । किशोर ने बताया कि इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन से संबद्ध बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन वर्ष 1952 - 53 से ही कार्यरत राज्य का सबसे पुराना पत्रकार संगठन है और पत्रकारों के हित के लिए निरंतर प्रयासरत रहा है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"