माइनोरिटी क्विज में हीरा पब्लिक स्कूल व स्पीच में आहंगारान स्कूल की ईशा ने मारी बाजी

० आशा पटेल ० 
जयपुर । पिंक सिटी प्रेस क्लब में माइनॉरिटी एजुकेशन अवेयरनेस मीट का आगाज हुआ। कार्यक्रम में सात स्कूलों ने क्विज और स्पीच कंपटीशन में भाग लिया सभी स्कूलों में कड़ा मुकाबला हुआ क्विज मुकाबले में अव्वल हीरा पब्लिक स्कूल,दूसरे नम्बर पर मदरसा जामिया तैयब और तीसरे नंबर पर आहंगरान रहा और स्पीच में आहंगरान स्कूल की ईशा,दूसरे नंबर पर हीरा पब्लिक स्कूल की सिमरा और तीसरे नंबर पर अजीज पब्लिक स्कूल की आलिया रही।
जज के रूप में एडवोकेट जमील खान,आकाशवाणी की एंकर हसीन बानो और नौशाबा बशीर ने क्विज और स्पीच कंपटीशन को जज किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में एडीसीपी मुस्तफा अली जैदी, आकाशवाणी की असिस्टेंट डायरेक्टर रेशमा खान, इंटरनेशनल जर्नलिस्ट डॉ ताबीना अंजुम कुरैशी,एडवोकेट जमील खान, सी के एस हॉस्पिटल के सीईओ डॉक्टर मोहम्मद शरीफ,रिटायर्ड एडीएम फतेह मो खान और सामाजिक कार्यकर्ता मेहरुन्निसा खान ने बच्चों की हौसला अफजाई की।

सभी वक्ताओं ने अपने-अपने प्रोफेशन से जुड़ी बातें और बच्चों को आगे बढ़ाने के रास्ते बताएं ।कार्यक्रम के आयोजक डॉक्टर इस्माइल ने बताया जयपुर ही नहीं बल्कि पूरे राजस्थान में माइनॉरिटी स्कूल के बच्चों में क्विज और स्पीच कंपटीशन पहली बार आयोजित हुआ है । इस कंपटीशन का मकसद अलग-अलग महकमो से बुलाए गए वक्ताओं द्वारा अपने-अपने महकमें के बारे में बच्चों को गाइडेंस देना और भविष्य में किस तरह से कामयाब हो उसके बारे में उन्होंने बखूबी अंदाज में बताया । उन्होंने कहा बच्चों ने और स्कूल के स्टाफ ने जबरदस्त मेहनत की जो क्विज और स्पीच में नजर आई।

आयोजक सारा इस्माइल ने बताया कि आज तक के हिस्ट्री में ऐसा प्रोग्राम खास तौर पर माइनॉरिटी को लेकर कभी आयोजित नहीं हुआ इससे बच्चों में काफी कॉन्फिडेंस और उज्जवल भविष्य के रास्ते नजर आए। बच्चों ने बड़े इत्मीनान के साथ सभी वक्ताओं की बातें सुनी उन्होंने कहा यह पहला प्रोग्राम था। उम्मीद से अधिक इस प्रोग्राम को करने में कामयाबी मिली। पूरे प्रोग्राम को बेहतरीन अंदाज में अपनी खूबसूरत आवाज से समा बांधकर रखा ऑल इंडिया रेडियो की एंकर डॉक्टर जैबा जीनत ने, उन्होंने बच्चों से क्विज के सवाल बेहतरीन अंदाज में पूछे उन्होंने कहा सभी स्कूलों को क्विज के लिए 40 सवाल दिए गए थे और दो मौजू उन्हें दिए गए पहले मौजू मौजूदा हालात में माइनॉरिटी में हायर एजुकेशन तक परसेंटेज क्यों गिरता है।

 दूसरा सिविल सर्विसेज मे माइनॉरिटी के बच्चे क्यों नहीं जा पा रहे है। बच्चों ने बहुत अच्छी तैयारी की और 3 मिनट की स्पीच के बाद 2 मिनट का सवाल जवाब का सेशन दिया गया इस मौके पर सी के एस हॉस्पिटल के सीईओ डॉक्टर मोहम्मद शरीफ, उड़ान संस्था की एडवोकेट जमील खान, जे एल एन एजुकेशन ग्रुप के डायरेक्टर डॉ आजम बैग और अध्यक्ष डॉक्टर फरीद बैग,जहीर उल्लाह खान ,फैसल खान ,जुल्फिकार अली और राजस्थान तेली महापंचायत के संयोजक अब्दुल लतीफ आरको सहित कई बुद्धिजीवी समाजसेवियों और शिक्षण संस्था से जुड़े लोगों ने शिरकत की।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

हिंदी दिवस // हमारे स्वाभिमान की भाषा - हिंदी

ईद ए मिलाद उन नबी के मौक़े पर थाना सागर पुर में अमन कमेटी की मीटिंग : नए एस एच ओ दिनेश कुमार का स्वागत

टिहरी उत्तरकाशी जन विकास परिषद की 2024-26 के लिए नई कार्यकारिणी का चुनाव हुआ