शहीद बलवान सोलंकी एक सच्चे समाज सेवक थे : चौ सुरेन्द्र सोलंकी
० योगेश भट्ट ०
नयी दिल्ली - नसीरपुर गाँव मे बलवान सिंह सोलंकी कम्युनिटी सेंटर मे बलवान सिंह सोलंकी पूर्व निगम पार्षद जी कि याद मे 36 वी पुण्य तिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन चौ सुरेन्द्र सोलंकी प्रधान पालम 360 कि अध्यक्षता मे हुई। हज़ारो कि संख्या मे दिल्ली के सभी गाँवों और आसपास कि कालोनियों के लोगो ने पहुँच कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।चौ सुरेन्द्र सोलंकी ने कहा बलवान सिंह एक ईमानदार और साफ़ छवि के नेता के रूप मे जाने जाते है जिन्हें दिल्ली देहात के लोग आज भी याद करते है जिनका एक लंबा राजनीतिक जीवन होने के बावजूद आज तक कोई दाग नहीं लगा वो अपने दबंग अन्दाज़ मे आज भी जाने जाते है उन्होंने समाज के कामों मे भी काफ़ी रुचि ली और समाज के हित मे कार्य किए आज राजनीति का सतर काफ़ी गिर चुका है आजकल के नेताओ को उनसे सीख लेनी चाहिए हम सभी 360 गाँव कि तरफ़ से उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं
उनके सुपुत्र एडवोकेट राज बलवान ने कहा कि वो अपने पिताजी के पदचिह्नों पर चलते हुए उनके अधूरे कार्य को पूरा करेंगे और समाज के साथ खड़े रहेंगे। कार्यक्रम मे मौजूद रहने वालो में सांसद रामबीर विधूड़ी , सांसद कमलजीत सहरावत, बीजेपी पूर्व राष्ट्रीय महासचिव संजय जोशी,प्रधुमन राजपूत पूर्व विधायक,रेखा चौहान पूर्व निगम पार्षद,प्रीतम डागर पूर्व निगम पार्षद, ओम प्रकाश चेयरमैन, सुमन आज़ाद,सुनीता डबास आदि लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ