कर्नल राठौड़ ने भारतीय सैनिकों और गौरव सेनानियों से मुलाकात की

० आशा पटेल ० 
जयपुर। राजस्थान सरकार में सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने भारतीय सैनिकों और गौरव सेनानियों से शिष्टाचार भेंटकर उनके समग्र उत्थान के विभिन्न मुद्दों पर संवाद किया। कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे की अध्यक्षता में राजभवन में आयोजित राज्य सैनिक बोर्ड की अमलगमेटेड फंड की प्रबंधकारिणी समिति की 34वीं बैठक और राज्य सैनिक बोर्ड की 17वीं बैठक में सहभागिता की।
बैठक में सेनाओं में सेवारत एवं सेवानिवृत्त सैनिकों के लिए अतिथिगृहों में ठहरने पर 25 प्रतिशत छूट का प्रावधान किए जाने पर सैद्धांतिक सहमति जताई है। कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा केन्द्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भारतीय सैनिकों और गौरव सेनानियों व उनके परिजनों को सरल, सहज तरह से मिल सके, इसके लिए हम सब कृत संकल्पित हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

पीआईबी,सीबीसी व बीआईएस ने मनाया महिला दिवस

कंपनी सचिव संस्थान के जयपुर चैप्टर ने की अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर संगोष्ठी

स्त्री रोग निदान हेतु मल्टी स्पेशियलिटी सृष्टि हॉस्पीटल का हुआ उद्घाटन