टाइम बैंक द्वारा विश्व वृद्धजन दिवस पर होगा कार्यक्रम
० आशा पटेल ०
जयपुर। टाइम बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 1 अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर भारतीय विद्या भवन के महाराणा प्रताप सभागार में राष्ट्रीय स्तर कर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं। टाइम बैंक के अध्यक्ष पी.सी. जैन ने बताया कि टाइम बैंक के 5000 से ज्यादा सदस्य है जिनका विभाजन हर क्षेत्र के पिनकोड के द्वारा किया जाता हैं। हर पिनकोड में 1-3 तक एडमिन बना रखें हैं एवं सभी एडमिन टाइम बैंक के सदस्यों एवं अन्य जनों को आवश्यकतानुसार समय देते हैं।
जयपुर। टाइम बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 1 अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर भारतीय विद्या भवन के महाराणा प्रताप सभागार में राष्ट्रीय स्तर कर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं। टाइम बैंक के अध्यक्ष पी.सी. जैन ने बताया कि टाइम बैंक के 5000 से ज्यादा सदस्य है जिनका विभाजन हर क्षेत्र के पिनकोड के द्वारा किया जाता हैं। हर पिनकोड में 1-3 तक एडमिन बना रखें हैं एवं सभी एडमिन टाइम बैंक के सदस्यों एवं अन्य जनों को आवश्यकतानुसार समय देते हैं।
पी. सी. जैन के अनुसार एकाकी परिवार के विस्तार, औसत आयु में वृ़द्ध, अस्वस्थता आदि ने बुजुर्गो के सामने अकेलेपन, कठिनाइयों एवं नित्य कार्यो में सहायक की कमी ने विकराल रूप लिया हैं। परिवार की इसी कमी को सामाजिक ताने बाने से टाइम बैंक पूरा करता हैं। इसके अन्तर्गत जो भी व्यक्ति आवश्यकता पडने पर बुर्जुगो की देख-रेख या सार सम्भल में अपना समय देता हैं वह समय उसके खाते में जमा हो जाता हैं एवं आवश्यकता पडने पर उस जमा समय का भविष्य में स्वयं के लिए उपयोग किया जा सकता हैं।
अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मनाए जाने वाले विश्व वृद्धजन दिवस पर हर साल कि तरह इस वर्ष भी टाइम बैंक 1 अक्टूबर को कार्यक्रम आयोजित कर रहा हैं। टाइम बैंक के प्रेसीडेंट, शैलेन्द्र टंडन ने बताया की कार्यक्रम के उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को आमंत्रित किया गया हैं। कार्यक्रम के दौरान सुपर सीनियर नागरिक जो कि टाइम बैंक के सदस्य हैं उनका सम्मान भी किया जाएगा। इस कार्यक्रम में लगभग 800 सदस्य भाग लेंगें एवं विभिन्न कमेटी का गठन भी किया गया हैं।
कार्यकारिणी सदस्य एवं जयपुर के एडमिन अशोक जैन ने बताया कि गत दिनों रवीन्द्र मंच पर आयोजित कार्यक्रम में 1 अक्टुबर के समारोह के पोस्टर का विमोचन समाजसेवी राजीव अरोडा, प्रसिद्ध समाजसेवी राजू मंगोडीवाला, मेजर जनरल (रि.) अनुज माथुर, ओसवाल सोप के डायरेक्टर यतेन्द्र जैंन, प्रसिद्ध ज्वैलर एवं अध्यक्ष पे्रम मंदिर संस्थान नरेन्द्र लाखी, जैन सोषल ग्रुप, नॉर्दन रिजन के चेयरमैन महेन्द्र सिंघवी, टाइम बैंक ऑफ इंडिया के चेयरमैन प्रबोध जैन, पार्षद नीरज अग्रवाल एवं प्रसिद्ध गायिका अरूणा जैन द्वारा किया गया।
टिप्पणियाँ