लोकतंत्र के चौथे पिल्लर के प्रति सरकारों का रुख उदासीन,पत्रकारों की सुरक्षा,इलाज व पेंशन का मुद्दा रहा चर्चा में

० योगेश भट्ट ० 
नई दिल्ली: दिल्ली मीडिया एसोसिएशन की कार्यकरणी सदस्यों की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता डॉ बी आर चौहान  एवम संचालन वेदप्रकाश शर्मा (महासचिव) द्वारा किया गया। जिसमे मीडिया से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई एवम सभी सदस्यों अजब सिंह (सेवानिर्वित, समाचार संपादक, पीटीआई-भाषा), उमेश जोशी (सेवानिर्वित, हेड टोटल टीवी, दूरदर्शन, एक्सप्रेस हाउस (जनसत्ता) इत्यादि) महेश मिश्रा आदि ने अपने सुझाव रखे।

बैठक में लघु समाचार पत्र एवम फ्रीलांसर पत्रकारों ने भी हिस्सा लिया। जहा मीडिया क्षेत्र से जुड़े लोगो के भविष्य एवम कल्याण की बात हुई तो इस क्षेत्र से जुड़े लोगो के प्रति सरकार को उदासीनता का भी अवलोकन किया गया। डॉ. बी आर चौहान (अध्यक्ष) ने बताया की दिल्ली में लघु समाचार पत्र पत्रिकाओं एवम श्रमजीवी पत्रकारों की हालत दयनीय है जहा अन्य राज्य इनको पेंशन व विज्ञापन दे बढ़ावा दे रहे है। महेश मिश्रा ने कहा कि दिल्ली सरकार, दिल्ली के पत्रकारों के प्रति कोई संवेदना नही रखती न ही केंद्र सरकार कोई समुचित प्रावधान कर रही है यहां तक पत्रकारों को परिवार सहित मिलने वाली रेल यात्रा में 50% छूट को भी रोक दिया है।

 मुख्य विषयों को क्रियविंत करने के लिए सर्व सम्मति से रेजुल्यूशन पास किया गया एवम पांच सदस्यों (डॉ. चौहान, वेद प्रकाश शर्मा, उमेश जोशी (सेवानिर्वित, हेड टोटल टीवी (काम किया - दूरदर्शन, एक्सप्रेस हाउस (जनसत्ता) इत्यादि), महेश मिश्रा शैलेंद्र शास्त्री व डॉक्टर प्रदीप कुमार केसरी) की टीम का गठन कर आगे की रणनीति तैयार करने का जिम्मा सौंपा गया। 1 पत्रकारों की पेंशन एवम साथ ही परिवार की भी सुरक्षा, निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज कार्ड आदि की मांग। 2 लोकतंत्र के चौथे पिलर माने जाने वाले पत्रकारिता के प्रति सरकारों का रुख उदाशीन क्यो है

3 डिजिटल मीडिया (ई चैनल व ई पेपर) व लघु समाचार पत्र पत्रिकाओं को संगठित कर उनको सरकार द्वारा मान्यता एवम सुविधा दिलाना। 4 अगर हमारी मांगों पर सरकार जल्द कोई फैसला नहीं लेती तो हम जल्द ही पूरे देश के मीडिया बंधुओं को एकत्रित कर ठोस कदम उठाए जाएंगे अगर आवश्यकता पड़ी तो देश व्यापी हड़ताल का आव्हान किया जाएगा। 5 जल्दी ही डीएमए द्वारा पत्रकार संगोष्ठी का आयोजन करेगी जिसमे विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों को डीएमए द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

जैसे जैसे डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा मिल रहा है वैसे वैसे पत्रकारिता के क्षेत्र में भी बहुत बदलाव आया है इसलिए डिजिटलाइजेशन व लघु पत्र पत्रिकाओं द्वारा पत्रकारिता को एक नया आयाम मिल रहा है, हर वर्ग (मुख्यता युवा वर्ग) के काफी प्रतिभाशाली लोग इससे समाज सेवा की भावना से जुड़ रहे है लेकिन सुविधाओं, प्रशिक्षण व मान्यता न प्राप्त होने से काफी मुश्किलों का सामना कर रहे है जिसके चलते काफी लोगो को इसको बंद करना पडा इसलिए इसके लिए डीएमए रणनीति तैयार करेगा एवम सरकार से इनके संरक्षण की मांग रखेगा। बैठक में कई वरिष्ठ पत्रकार जिनमे जनार्दन मिश्रा  के अतरिक्त शिव कुमार अग्रवाल, जयदेव , योगेश भट्ट, प्रदीप कुमार केसरी शैलेश शास्त्री, चांदना पॉल, के के सिन्हा, एवम आदि सम्मिलित हुए ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर