सीएमए जयपुर चैप्टर में हुआ "एक्टिविटी बेस्ड कॉस्टिंग" पर सेमीनार

० आशा पटेल ० 
जयपुर | दी इन्स्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउन्टेन्ट्स ऑफ इंडिया के जयपुर चैप्टर द्वारा एक सेमीनार का आयोजन किया गया। सेमीनार में चैप्टर के चेयरमैन सीएमए डा. दीपक कुमार खण्डेलवाल ने सभी वक्ताओं व प्रतिभागियों का अभिवादन किया। सीएमए संकल्प बाधवा, लीडिंग कॉस्ट प्रेक्टीशनर ने "एक्टिविटी बेस्ड कॉस्टिंग" पर विस्तार से चर्चा की।

 सेमीनार में मोहन फाउन्डेशन जयपुर सीटीजन फोरम द्वारा ऑर्गन डोनेशन ट्रांसप्लांटेशन के बारे में जानकारी प्रदान की गई। सेमीनार का संचालन चैप्टर के जोइन्ट सैक्रेटरी सीएमए दीप्तांशू पारीक द्वारा किया गया। इस अवसर पर चैप्टर की सैक्रेटरी सीएमए पूर्णिमा गोयल, ट्रेजरार सीएमए हरेन्द्र कुमार पारीक व कार्यकारिणी सदस्य सीएमए गोविन्द शर्मा व सीएमए वर्तिका ताडी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"