ISB ने नए ग्रेजुएट्स और प्रोफेशनल्स के लिए पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम लॉन्च किया

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली - इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट एजुकेशन में भारत एवं विश्व के लिए भविष्य के लीडर तैयार करने की बड़ी पहल शुरू कर रहा है। आईएसबी ने 2 साल तक के फुल टाईम वर्क एक्सपीरियंस वाले लोगों के लिए 20 माह का फुल टाईम एमबीए इक्विवेलेंट रेजिडेंशियल मैनेजमेंट प्रोग्राम- पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट फॉर यंग लीडर्स (पीजीपी वाईएल) (PGP YL) शुरू किया है। आईएसबी का पीजीपी वाईएल (ISB PGP YL) एक इनोवेटिव और अत्याधुनिक पाठ्यक्रम की मदद से अध्ययन का विस्तृत अनुभव प्रदान करेगा।

 यह पाठ्यक्रम व्यवसाय के विकसित होते परिदृश्य और टेक्नोलॉजिकल प्रगति के अनुरूप डिज़ाईन किया गया है। रिसर्च पर आधारित इस पीजीपी वाईएल (PGPYL) पाठ्यक्रम में एडवांस्ड टेक्नोलॉजी, डेटा, एनालिटिक्स कोर्स के साथ फाउंडेशनल बिज़नेस प्रिंसिपल्स और विद्यार्थियों को इनोवेटिव प्रॉब्लम सॉल्वर्स के रूप में विकसित करने के लिए ग्लोबल पहलू शामिल किए गए हैं।

पीजीपी वाईएल पाठ्यक्रम सीमित कार्यानुभव वाले विद्यार्थियों को एक बिज़नेस डिज़ाईन लैब और इनोवेशन लैब के साथ प्रयोगात्मक अध्ययन प्रदान करने के लिए डिज़ाईन किया गया है। इसमें विद्यार्थियों को एक अनिवार्य दो माह की समर इंटर्नशिप करने का अवसर मिलेगा ताकि वो विभिन्न सैटिंग्स में व्यवसायिक वातावरण का व्यवहारिक एक्सपोज़र पा सकें। पीजीपी वाईएल प्रोग्राम में विद्यार्थियों को आईएसबी एवं अन्य सर्वोच्च इंटरनेशनल बी-स्कूल्स की मशहूर फैकल्टी की विशेषज्ञता का लाभ मिलेगा।

नए पीजीपी वाईएल (PGP YL) प्रोग्राम के बारे में प्रोफेसर मदन पिलुटला, डीन, आईएसबी ने कहा, ‘‘आईएसबी (ISB) 2001 में अपनी शुरुआत से ही विश्वस्तर की मैनेजमेंट शिक्षा प्रदान कर रहा है और भारत एवं विश्व के लिए लीडर्स का निर्माण कर रहा है। इंडस्ट्री के लीडर्स और नियोक्ताओं के साथ हमारी वार्ताओं में ऐसे युवा प्रोफेशनल्स की जरूरत सामने आई, जो सीधे ऐसे पदों पर काम कर सकें, जिनके लिए व्यवसायिक कौशल के साथ डेटा एवं टेक्नोलॉजी में गहरी विशेषज्ञता की जरूरत हो। इन आवश्यकताओं के अनुरूप हमने नए ग्रेजुएट्स एवं एंट्री लेवल प्रोफेशनल्स के लिए पीजीपी वाईएल (PGP YL) प्रोग्राम का डिज़ाईन किया है,

 जो उन्हें कार्यस्थल पर असाधारण प्रॉब्लम सॉल्वर और इनोवेटर के रूप में तब्दील कर देगा।’’ पीजीपी वाईएल (PGP YL) में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को आवेदन के साथ अपना GMAT, GRE या CAT स्कोर प्रस्तुत करना होगा। साथ ही विद्यार्थियों की शैक्षणिक योग्यता और कार्यानुभव का विवरण भी लिया जाएगा। पीजीपी वाईएल प्रोग्राम की आवेदन प्रक्रिया में विद्यार्थी की शैक्षणिक उत्कृष्टता के आधार पर व्यक्तिगत इंटरव्यू, आवेदन के साथ निबंध एवं टेस्ट स्कोर की परफॉर्मेंस को देखा जाएगा। 

इसके बाद चयनित विद्यार्थियों का इंटरव्यू औद्योगिक विशेषज्ञों, शिक्षाविदों और वरिष्ठ पदों पर आईएसबी के पूर्व छात्रों द्वारा लिया जाएगा। शैक्षणिक सत्र 2025-27 के लिए इस प्रोग्राम का शुल्क 21,65,000 रुपये+जीएसटी और आवास शुल्क 3,95,000 रुपये है। 40-50% विद्यार्थियों को योग्यता एवं योग्यता-व-जरूरत के आधार पर छात्रवृत्ति दी जाएगी। मेरिट छात्रवृत्ति में योग्य विद्यार्थियों को ट्यूशन शुल्क में 100% तक की छूट मिलेगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"