एकेडमिया वर्ल्ड एड्यु फेयर 2024 : विशेष उपलब्धियों से भरा रहा
जयपुर - दी एज्यूकेशन कमेटी ऑव् द माहेश्वरी समाज द्वारा राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर में द्विदिवस तक आयोजित हुआ एकेडमिया वर्ल्ड एड्यु फेयर - 2024 अनेक आमंत्रित स्पीकर्स के द्वारा सीए., मास कम्युनिकेशन, इवेंट मैनेजमेंट, होटल मैनेजमेंट, वेब डिजाइनिंग जैसे विषयों पर 8000 से अधिक विद्यार्थियों के साथ कॅरियर निर्माण को लेकर विशेष संवाद किया गया। द्विदिवसीय कॅरियर फेयर - 2024 कई विशेष उपलब्धियों से भरा रहा, जिसके अंतर्गत दो दिनों में अपने क्षेत्र के विशेषज्ञ 80 से अधिक स्पीकर्स द्वारा 75 से अधिक सत्रों में कॅरियर निर्माण से जुड़े हुए कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई।
देषभर के 50 से अधिक विश्वविद्यालयों ने कॅरियर फेयर में सम्मिलित होकर 15000 से अधिक विद्यार्थियों को अपने पाठ्यक्रमों की जानकारी से अवगत कराया। प्रिज्म थीम पर आधारित कौशल विकास से जुड़ी प्रदर्शनी सभी के लिए विविध प्रकार की जानकारियों से अवगत कराने वाली सिद्ध हुई। कॅरियर फेयर - 2024 के समापन समारोह के अवसर पर आमंत्रित अतिथियों के साथ ईसीएमएस के अध्यक्ष केदारमल भाला,महा सचिव शिक्षा मधुसूदन बिहानी, कोषाध्यक्ष सीए अनिल शारदा,
कंवीनर सीए. गणेश बांगड़, को-कंवीनर अजय सारड़ा, तथा एड्यु फेयर - 2024 की कॉर्डिनेटर रीटा भार्गव की उपस्थिति में कार्यक्रम को गति प्रदान की गई। ईसीएमएस के अध्यक्ष द्वारा आमंत्रित अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया तथा अपने विशेष उद्बोधन द्वारा कॅरियर फेयर के महत्वपूर्ण उद्देश्यों से अवगत कराया। महासचिव शिक्षा द्वारा बताया गया कि विद्यार्थियों को कॅरियर फेयर जैसे अवसरों का जागरूकता के साथ लाभ उठाते हुए अपने कॅरियर निर्माण हेतु एक सही योजना बनानी होगी, तभी अपने उन्नत लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सकता है।
सम्मानित अतिथि व मुख्य वक्ता के रूप में कवयित्री डॉक्टर अनामिका जैन अंबर ने समाज, राष्ट्र, नारी सम्मान, कॅरियर निर्माण व अन्य जागरूकता से जुड़े विषयों पर मन को छू लेने वाली कविताओं की प्रस्तुति देकर संपूर्ण कार्यक्रम को चेतना व ऊर्जा प्रदान करने का कार्य किया। कॅरियर फेयर - 2024 का संपूर्ण आयोजन कई प्रकार के रचनात्मक कार्यों व ज्ञानात्मक संदेशों से परिपूर्ण रहा।
सम्मानित अतिथि व मुख्य वक्ता के रूप में कवयित्री डॉक्टर अनामिका जैन अंबर ने समाज, राष्ट्र, नारी सम्मान, कॅरियर निर्माण व अन्य जागरूकता से जुड़े विषयों पर मन को छू लेने वाली कविताओं की प्रस्तुति देकर संपूर्ण कार्यक्रम को चेतना व ऊर्जा प्रदान करने का कार्य किया। कॅरियर फेयर - 2024 का संपूर्ण आयोजन कई प्रकार के रचनात्मक कार्यों व ज्ञानात्मक संदेशों से परिपूर्ण रहा।
टिप्पणियाँ