अंतर्राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस 2024 का आयोजन
० योगेश भट्ट ०
नई दिल्ली : राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान (NIDM) द्वारा डॉ. अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय केंद्र, नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस (IDDRR) 2024 का आयोजन किया गया । यह आयोजन विशेषज्ञों, नीति निर्माताओं, शिक्षाविदों और सांस्कृतिक विशेषज्ञों को एक मंच पर लाते हुए आपदा जोखिम न्यूनीकरण (DRR) रणनीतियों के माध्यम से आपदा के प्रति प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए समर्पित था, जिसमें विशेष रूप से शिक्षा और युवाओं के सशक्तिकरण पर जोर दिया गया । इस का विषय था , “सशक्त युवा सुरक्षित भविष्य”।कार्यक्रम की अध्यक्षता गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के द्वारा किया गया । इस अवसर पर केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, आईएएस, के साथ विशिष्ट अतिथियों में शामिल थे के रूप में के. संजय मूर्ति, आईएएस, सचिव, उच्च शिक्षा विभाग संजय कुमार, आईएएस, सचिव, स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग, राजेंद्र सिंह, सदस्य और प्रमुख, एनडीएमए, सफी अहसान रिजवी, आईपीएस, सलाहकार, एनडीएमए, संजीव कुमार जिंदल, अतिरिक्त सचिव (आपदा प्रबंधन), गृह मंत्रालय, और राजेंद्र रत्नू, आईएएस, कार्यकारी निदेशक, एनआईडीएम उपस्थित रहे ।सत्र का विषय था आपदा प्रतिरोधक शिक्षण स्थानों का निर्माण, डॉ. कृष्णा एस. वत्सा, सदस्य, एनडीएमए द्वारा अध्यक्षता की गयी तथा सह अध्यक्षता सुनील कुमार बर्नवाल, अतिरिक्त सचिव, उच्च शिक्षा विभाग द्वारा की गयी । इस सत्र में आपदा जोखिमों के सामने सुरक्षित और अनुकूलनशील शैक्षिक वातावरण तैयार करने पर भी चर्चा हुयी ।सत्र II , जिसका विषय था शिक्षा में आपदा जोखिम न्यूनीकरण को मुख्यधारा में लाकर युवाओं और बच्चों को सशक्त बनाना। इस सत्र की अध्यक्षता आनंदराव वी. पाटिल, अतिरिक्त सचिव, स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा की गयी ।समापन सत्र की अध्यक्षता संस्कृति और पर्यटन मंत्री, गजेन्द्र सिंह शेखावत द्वारा की गयी । इस सत्र में अदिल ज़ैनुलभाई, अध्यक्ष, क्षमता निर्माण आयोग, लेफ्टिनेंट जनरल सैयद अता हसनैन, सदस्य, एनडीएमए, श्रीमती एस. सुंदरी नंदा, आईपीएस, विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा), गृह मंत्रालय, राजेंद्र रत्नू, आईएएस, कार्यकारी निदेशक, एनआईडीएम, और कर्नल पी.एस. रेड्डी, संयुक्त निदेशक, एनआईडीएम भी शामिल हुए । इस सत्र के दौरान, सम्माननीय अतिथिगण लघु फिल्म प्रतियोगिता और पोस्टर/पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किए । कार्यक्रम का समापन राजेंद्र रत्नू, कार्यकारी निदेशक, एनआईडीएम के संबोधन के साथ हुआ । शाम एक भव्य सांस्कृतिक संध्या "कला सांझ" का आयोजन किया गया । इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रख्यात कलाकारों की प्रस्तुतियां हुयीं, जिनमें एनआईडीएम की ब्रांड एंबेसडर और प्रसिद्ध लोक गायिका सुश्री मैथिली ठाकुर तथा प्रसिद्ध कथक कलाकार पंडित अभिमन्यु लाल एवं सुश्री वर्षा दासगुप्ता एवं सदस्य की कत्थक प्रस्तुति भी शामिल रही ।
टिप्पणियाँ