जयपुर मेरिएट में आयोजित हुआ भारत टेक्स-2025 का रोड शो

० आशा पटेल ० 
जयपुर | देश भर के गारमेन्ट्स एक्सपोर्टर्स के लिए देश की राजधानी दिल्ली में शीघ्र ही ग्लोबल टेक्सटाइल एक्सपो होने जा रहा है | भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय तथा वस्त्र निर्यात संवर्धन परिषद के संयुक्त तत्वावधान में भारत टेक्स -2025, 14-17 फरवरी, 2025 तक भारत मंडपम् नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। इसी क्रम में जयपुर मेरिएट में एक रोड शो का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के संयुक्त सचिव अजय गुप्ता ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम भारत मंडपम दिल्ली में आयोजित किया जाएगा और इसमें वस्त्रों की संपूर्ण मूल्य श्रृंखला को कवर किया जाएगा। इसके साथ ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर और मार्ट में हस्तशिल्प, परिधान मशीनरी, जातीय परिधान से संबंधित प्रदर्शनियां भी लगाई जाएंगी । उन्होने विश्वास व्यक्त किया कि' भारत टेक्स 2025' वैश्विक स्तर पर वस्त्र उद्योग ट्रेड शो होगा जो देश के कपड़ा उद्योग के नवाचार व क्षमता को वैश्विक स्तर पर प्रदर्शित करेगा।

उन्होंने बताया की फरवरी 2025 में मुख्य कार्यक्रम से पहले, अंतर्राष्ट्रीय शहरों और भारत के विभिन्न हिस्सो में रोड शो और राउंडटेबल कॉन्फ्रेंस की एक श्रृंखला आयोजित की जाएगी । ये कार्यक्रम प्रमुख उद्योग मुद्दों पर चर्चा करने और सहयोग के अवसरों का पता लगाने के लिए सरकारी अधिकारियों, भारतीय निर्माताओं, अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों और उद्योग से जुड़े लोगो को अवसर प्रदान करेगा । भारत टेक्स एक्सपो के इडी सिद्धार्थ राजगोपाल ने बताया की यह आयोजन भारत के वस्त्र और परिधान उद्योग के साथ अंतरराष्ट्रीय व घरेलू ब्रांडों के बीच बातचीत और सहयोग पर केंद्रित होगा ।

उन्होंने बताया की इस वस्त्र महोत्सव में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इनमें वैश्विक स्तर का व्यापार मेला व एक्सपो, वैश्विक स्तर का वस्त्र सम्मेलन, सेमिनार, सीईओ गोलमेज सम्मेलन और बी2बी व जी2जी बैठकें शामिल हैं। इसके अलावा इसमें रणनीतिक निवेश की घोषणाएं, उत्पादों की लॉन्चिंग और वैश्विक कपड़ा उद्योग को नया आकार देने के लिए सहभागिताओं की घोषणाएं भी शामिल होंगी। 
इस रोड शो में नोएडा से आये इंडिया एक्सपो मार्ट के मेनेजर गगन कुमार, गीअर के अध्यक्ष जाकिर ,प्रशासक कोर्डिनेटर उदय काने, एक्सिक्यूटिव मेम्बर रवि पोद्दार, एम के महेश्वरी ,गियर के अनेक कार्यकारिणी सदस्य आदि मोजूद थे |

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

हिंदी दिवस // हमारे स्वाभिमान की भाषा - हिंदी

ईद ए मिलाद उन नबी के मौक़े पर थाना सागर पुर में अमन कमेटी की मीटिंग : नए एस एच ओ दिनेश कुमार का स्वागत

टिहरी उत्तरकाशी जन विकास परिषद की 2024-26 के लिए नई कार्यकारिणी का चुनाव हुआ