टेक कनेक्ट में प्रौद्योगिकी,उद्योग और शिक्षा से 'विकसित भारत 2047' के लिए कार्य हो

० आशा पटेल ० 
जयपुर । राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने प्रौद्योगिकी, उद्योग और शिक्षा जगत के समन्वय से 'विकसित भारत 2047' के लिए मिलकर कार्य करने का आह्वान किया है। उन्होंने 'टेक कनेक्ट 2024' को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि 'आत्मनिर्भर भारत' के अंतर्गत उपलब्ध स्थानीय संपदा और मानव संपदा का प्रभावी उपयोग करने की रणनीति पर कार्य किया जाए। उन्होंने विश्वविद्यालयों, उद्योग जगत और प्रौद्योगिकी से जुड़े संस्थानों को मिलकर कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए भी प्रभावी कार्य किए जाने पर जोर दिया। 
बागडे पूर्णिमा कॉलेज में 'टेक—कनेक्ट2024' में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह समय सूचना और संचार प्रौद्योगिकी का है। देश में प्रौद्योगिकी, उद्योग और शिक्षा के समावेश से ऐसे तंत्र की स्थापना की जाए जिससे सतत और स्थाई विकास के लिए कार्य हो सके। उन्होंने राजस्थान के युवाओं को प्रौद्योगिकी और शिक्षा के बीच की खाई को पाटकर राज्य में कृषि, खाद्य और पोषण, पशु चिकित्सा, चिकित्सा और स्वास्थ्य, विनिर्माण, सेवा क्षेत्र आदि के लिए प्रभावी कार्य किए जाने की आवश्यकता जताई।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

साहू फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही राजस्थानी फिल्म "बेटी है वरदान" का मुहूर्त

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

पीआईबी,सीबीसी व बीआईएस ने मनाया महिला दिवस

कंपनी सचिव संस्थान के जयपुर चैप्टर ने की अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर संगोष्ठी