किसना' डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी का जयपुर में 42वाँ शोरूम खुला
जयपुर | किसना डायमंड और गोल्ड ज्वेलरी ने अपना एक्सक्लूसिव शोरूम का उद्घाटन जयपुर के एम.आई. रोड पर एक समारोह में किया। यह किसना का देशभर में 42वां एक्सक्लूसिव शोरूम है। उद्घाटन समारोह में हरी कृष्णा ग्रुप के फाउंडर व मैनेजिंग डायरेक्टर घनश्याम ढोलकिया और किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी के डायरेक्टर पराग शाह, प्रमोद डेरेवाला, एवं निर्मल बरडिया, रीजनल चेयरमैन जीजेइपीसी ने शिरकत की।
किसना के पहले एक्सक्लूसिव शोरूम के फ्रेंचाइज़ पार्टनर यश और उमेश डांगायच ने कहा, "किसना का पहला एक्सक्लूसिव शोरूम जयपुर में लाना हमारे लिए गर्व की बात है। किसना एक ऐसा ब्रांड है जो भरोसे, गुणवत्ता और बेहतरीन कारीगरी का प्रतीक है और हम इस शहर के लोगों को एक असाधारण ज्वेलरी अनुभव देने के लिए तत्पर हैं, जो जयपुर की समृद्ध विरासत और आधुनिकता को दर्शाता है।’’ इस अवसर पर कम्पनी ने टॉपर बच्चों को 50000 स्कारशिप देने की घोषणा भी की | समारोह में जयपुर शहर के सभी खास ज्वेलर्स ने शिरकत की उनमे- राजीव जैन , सुधीर कासलीवाल , नवल अग्रवाल ,आलोक काला, कमल कोठारी ,आलोक सोंखिया ,रामशरण गुप्ता आदि अनेक ज्वेलर्स मौजूद थे |
शुभारंभ अवसर पर किसना डायमंड ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर 100% तक की छूट दे रहा है। इसके साथ ही किसना ने एक शानदार लकी ड्रॉ कैम्पेन अबकी बार आपके लिए ख़रीदी करो और जीतो कार की शुरुआत की है, जिसमें भारत के 100 से ज्यादा ग्राहकों को कार जीतने का मौका मिलेगा । इसमें भाग लेने के लिए ग्राहकों को 20,000 रु या उससे अधिक के डायमंड, प्लेटिनम या सॉलिटेयर ज्वेलरी, या 50,000 रुपए तक की गोल्ड ज्वेलरी खरीदनी होगी। चुने गए भाग्यशाली विजेताओं को किसना की तरफ से कार गिफ्ट की जाएगी।
घनश्याम ढोलकिया, फाउंडर एंड मैनेजिंग डायरेक्टर, हरि कृष्णा ग्रुप ने कहा, ‘‘हम जयपुर में किसना का पहला एक्सक्लूसिव शोरूम ला कर बेहद उत्साहित हैं। जयपुर एक ऐसा शहर है जो शाही विरासत और बेहतरीन कारीगरी का प्रतीक है। हमारा लक्ष्य खुद को भारत के सबसे तेजी से बढ़ते ज्वेलरी ब्रांड के रूप में स्थापित करना है ताकि हम प्रत्येक महिला के डायमंड ज्वेलरी के सपने को साकार कर सकें।"
लॉन्च को लेकर पराग शाह, डायरेक्टर किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी ने कहा, ‘‘जयपुर में पहला एक्सक्लूसिव शोरूम खोलना किसना के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। जयपुर की कला और संस्कृति हमारे उस विज़न के साथ पूरी तरह से मेल खाती है, जिसमें हम परंपरा और आधुनिकता का मेल करते हुए ज्वेलरी पेश करते हैं। इस खूबसूरत शहर के लोगों के लिए हमारी शाही विरासत से प्रेरित बेमिसाल कलेक्शन पेश करने की बेहद खुशी है।’’
किसना के पहले एक्सक्लूसिव शोरूम के फ्रेंचाइज़ पार्टनर यश और उमेश डांगायच ने कहा, "किसना का पहला एक्सक्लूसिव शोरूम जयपुर में लाना हमारे लिए गर्व की बात है। किसना एक ऐसा ब्रांड है जो भरोसे, गुणवत्ता और बेहतरीन कारीगरी का प्रतीक है और हम इस शहर के लोगों को एक असाधारण ज्वेलरी अनुभव देने के लिए तत्पर हैं, जो जयपुर की समृद्ध विरासत और आधुनिकता को दर्शाता है।’’ इस अवसर पर कम्पनी ने टॉपर बच्चों को 50000 स्कारशिप देने की घोषणा भी की | समारोह में जयपुर शहर के सभी खास ज्वेलर्स ने शिरकत की उनमे- राजीव जैन , सुधीर कासलीवाल , नवल अग्रवाल ,आलोक काला, कमल कोठारी ,आलोक सोंखिया ,रामशरण गुप्ता आदि अनेक ज्वेलर्स मौजूद थे |
टिप्पणियाँ