आईसीएसआई के जयपुर चैप्टर ने 49वां स्थापना दिवस मनाया

० आशा पटेल ० 
जयपुर | आईसीएसआई के जयपुर चैप्टर ने अपना 49वां स्थापना दिवस मनाया। अध्यक्ष सीएस रजत कुमार गोयल ने बताया कि चैप्टर के स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर कार्यस्थल प्रबंधन एवं तनाव प्रबंधन पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में सदस्यों एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया। चेयरमैन ने बताया कि आईसीएसआई के एनआइआरसी के जयपुर चैप्टर की स्थापना 16 अक्टूबर 1975 को हुई थी। सेमिनार के अतिथि वक्ता सूर्या हॉस्पिटल जयपुर के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. आलोक त्यागी थे, 

 आईसीएसआई के सदस्यों और छात्रों के लिए स्वास्थ्य जांच का भी आयोजन किया। स्थापना दिवस समारोह में बड़ी संख्या में छात्रों और सदस्यों ने भाग लिया और स्वास्थ्य जांच और सेमिनार से लाभान्वित हुए। अध्यक्ष ने सभी प्रतिभागियों, छात्रों और आईसीएसआई के कर्मचारियों को स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने के लिए धन्यवाद दिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

जेजेएस महाकुम्भ का मंत्री राज्यवर्धन ने किया शुभारंभ