राजपूत सभा खादी प्रदर्शनी में 50% की छूट

० आशा पटेल ० 
जयपुर | क्षेत्रीय खादी ग्रामोद्योग समिति दौसा द्वारा जयपुर शहर के राजपूत सभा भवन में "खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी-2024" का आयोजन किया जा रहा है |समिति के मंत्री अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि गांधी जयंती के उपलक्ष में प्रांतीय खादी वस्त्रों पर 50 प्रतिशत और राष्ट्रिय खादी वस्त्रों पर 25 प्रतिशत की ग्राहकों को विशेष छूट दी जा रही है | यह प्रदर्शनी 30 अक्टूबर तक चलेगी | खादी प्रदर्शनी के मुख्य व्यवस्थापक राम किशोर सिंह ने बताया कि हर वर्ष यह प्रदर्शिनी दिवाली से पूर्व यहीं राजपूत सभा भवन में संस्था द्वारा लगाई जाती है जिसका शहर के ग्राहकों को बेसब्री से इंतजार रहता है |
उन्होंने बताया की इस खादी प्रदर्शनी में कुर्ता, पजामा, शर्ट, ड्रेस मटेरियल, दरी, रजाई, ऊनी शाल, स्टॉल, समस्त सूती एवं पोली वस्त्र, ऊनी खादी एवं रेशमी खादी में साड़ियां, ड्रेस मटेरियल आदि उपलब्ध हैं |
वहीं क्षेत्रीय खादी ग्रामोद्योग समिति दौसा द्वारा उत्पादित ग्राम उद्योग के सामान में जैसे चमड़े के जूते, चप्पल, मोजड़ी, बेल्ट, पर्स, अगरबत्ती, साबुन, तेल, पोएट्री , अचार, हींग, अनारदाना, आंवला कैंडी, हिंगवाष्टिक चूर्ण आदि भी उपलब्ध हैं |

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"