एक्सपो ग्रेटर नोएडा में,राज्य के 6 हजार निर्यातक करेगें प्रदर्शन

० आशा पटेल ० 
जयपुर | एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फॉर हैंडी-क्राफ्ट्स (ईपीसीएच) की ओर से 16 से 20 अक्टूबर तक ग्रेटर नोएडा में एक्सपो मार्ट आयोजित किया जाएगा। इस एक्सपो में राजस्थान से लगभग 600 निर्यातक अपने उत्पादों का प्रदर्शन करते हैं। पूरे देश में राजस्थान के हस्तशिल्प वह चाहे कपड़े हों, वुडन वर्क हो, आरी तारी वर्क हो, ग्लास वर्क हो, मार्बल की कलाकृतियां हों, मैटल वर्क का सामान हो हर प्रकार के हस्त शिल्प में पूरी दुनियां में अपनी धाक जमा रखी है।
ईपीसीएच के चेयरमैन दिलीप बैद ने बताया कि फेयर में लगभग तीन हजार विदेशी ग्राहकों के आने की संभावना है। इस एक्सपो मार्ट की आयोजन समिति के प्रेसिडेंट का जिम्मा भी जयपुर के ही प्रमुख निर्यातक गिरीश अग्रवाल को दिया गया है। अग्रवाल ने बताया कि इस बार इस फेयर को एक नए अंदाज में प्रस्तुत किया जा रहा है जो विदेशी ग्राहकों को अपनी पसंद के उत्पाद चुनने में सहूलियत देगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

वाणी का डिक्टेटर – कबीर