जयपुर में ब्रह्माकुमारीज राजा पार्क के 60 वर्ष पूरे : पूनम दीदी का जन्मदिन भी मनाया
० आशा पटेल ०
जयपुर : जयपुर में ब्रह्माकुमारीज राजा पार्क के 60 वर्ष पूरे होने पर एंटरटेनमेंट पैराडाइज के सेंट्रल लॉ में ब्रह्माकुमारी राजापार्क सब जॉन इंचार्ज पूनम दीदी का जन्मदिन भी मनाया गया।इस अवसर पर राजापार्क सबजॉन के अंतर्गत आने वाले राजस्थान के विभिन्न सेवा केंद्र की इंचार्ज बहनें उपस्तिथ थी। नैतिक मूल्य तथा परमात्मा संदेश को जन जन तक पहुंचाने के लिए ब्रह्माकुमारी निरंतर प्रयासरत है, जिसके अंतर्गत पूरे राजस्थान के अंदर कई सेवा केंद्र है। जयपुर में इन सेवाओं को पूरे साठ वर्ष कंप्लीट हो गए हैं जिससे सभी सेवा केंद्र के इंचार्ज बहनों का सम्मान समारोह भी रखा गया ।
जयपुर : जयपुर में ब्रह्माकुमारीज राजा पार्क के 60 वर्ष पूरे होने पर एंटरटेनमेंट पैराडाइज के सेंट्रल लॉ में ब्रह्माकुमारी राजापार्क सब जॉन इंचार्ज पूनम दीदी का जन्मदिन भी मनाया गया।इस अवसर पर राजापार्क सबजॉन के अंतर्गत आने वाले राजस्थान के विभिन्न सेवा केंद्र की इंचार्ज बहनें उपस्तिथ थी। नैतिक मूल्य तथा परमात्मा संदेश को जन जन तक पहुंचाने के लिए ब्रह्माकुमारी निरंतर प्रयासरत है, जिसके अंतर्गत पूरे राजस्थान के अंदर कई सेवा केंद्र है। जयपुर में इन सेवाओं को पूरे साठ वर्ष कंप्लीट हो गए हैं जिससे सभी सेवा केंद्र के इंचार्ज बहनों का सम्मान समारोह भी रखा गया ।
जिसमें मुख्य 21 राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी बहनें सम्मिलित हुई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक वक्ता बीके उषा दीदी थे। कार्यक्रम में मुख्य 21 बहनों में बीके शील दीदी तथा बीके फूल दीदी, बीके प्रवीना दीदी , बीके सुशीला दीदी बीके निर्मला दीदी , बीके रीटा विधि बीके बबीता दीदी , बीके सरिता दीदी , जीत दीदी , बीके शशि दीदी के साथ कई ब्रह्माकुमारी बहने उपस्तिथि।कार्यक्रम की गीतों तथा कन्याओं द्वारा नृत्य भी प्रस्तुत किया गया।अंत में बीके पूनम दीदी द्वारा केक कटिंग कर जन्मदिन मनाया गया ।
टिप्पणियाँ