जल बोर्ड द्वारा पाइप लाइन ठीक करने के बाद सड़क दुरुस्त नहीं दुर्घटनाओं का द्वार खुला

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली - मधु विहार ,सोलंकी मार्केट में हरिओम ज्वेलर के नजदीक लगभग एक महीने से अधिक हो गए है, पाइप लाइन ठीक करने के बाद गढ़ा ज्यों का त्यों छोड़ दिया गया जिसके मलबे व गढ़े के कारण आवाजाही काफी प्रभावित हो रहा है , ट्रैफिक जाम हो जाता है। लोगों को काफी परेशानियां उठानी पड़ रही है। स्कूटर सवार रोज गिरते रहते हैं । समान से लदी ट्रॉलियां उलटी रहती है ।

मधु विहार आर डब्ल्यू ए के प्रधान एवं फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम के चेयरमैन रणबीर सोलंकी ने बताया कि वे कई बार जल बोर्ड के अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, जिसका काफी समय होचुका है। लेकिन स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है। सोलंकी ने बताया कि इस बाबत उन्होंने मुख्य मंत्री, दिल्ली सरकार एवं जल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं मुख्य अभियंता से मांग की है कि इस गढ़े को तत्काल ठीक कराया जाए ताकि त्योहार के मौके पर लोग सुरक्षित चल सकें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

पीआईबी,सीबीसी व बीआईएस ने मनाया महिला दिवस

कंपनी सचिव संस्थान के जयपुर चैप्टर ने की अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर संगोष्ठी

स्त्री रोग निदान हेतु मल्टी स्पेशियलिटी सृष्टि हॉस्पीटल का हुआ उद्घाटन