खादी संस्थाओं को छूट का भुगतान हो मंत्री अनिल शर्मा ने दी धरने की धमकी

० आशा पटेल ० 
जयपुर | राजस्थान खादी ग्रामोद्योग संस्था संघ के मंत्री अनिल कु शर्मा ने पिछले साल की छूट का भुगतान करने के लिए राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के सचिव को पत्र लिखा है कि 21 अक्टूबर तक संस्थाओं को वर्ष 2022-23 में दी गई रिबेट का भुगतान करवाने का कष्ट करें अन्यथा 24 अक्टूबर को आपके मुख्यालय पर गांधीवादी अहिंसात्मक रूप से गांधीजी की मूर्ति के समक्ष संस्थाओं के द्वारा धरना दिया जायेगा। पत्र में लिखा कि राज्य सरकार द्वारा की गई घोषणा के अनुसार 2 अक्टूबर, 2022 से 30 जनवरी, 2023 तक एवं 2 अक्टूबर, 2023 से 30 जनवरी, 2024 तक खादी संस्थाओं द्वारा फुटकर बिक्री पर 35 प्रतिशत पुनः भरण (खादी बोर्ड रिबेट) ग्राहको को दी गई थी।

वर्ष 2022-23 की ऑडिट का कार्य निदेशक कोष एवं लेखा के ऑडिटर्स द्वारा करवाया गया था जिसे 1 वर्ष पूर्ण हो गया है तथा रिबेट क्लेम भी आपको भिजवा दिये गये है। इस सम्बन्ध में संस्था संघ का प्रतिनिधि मण्डल भी आपसे 2-3 बार मिल कर निवेदन कर चुका है और आप द्वारा शीघ्र ही भुगतान करवाने का आश्वासन दिया जा रहा है। 30.अगस्त को प्रदेश की खादी संस्थाओं का एक प्रतिनिधि मण्डल वर्ष 2022-23 का पुनः भरण (खादी बोर्ड रिबेट) भुगतान राशी के सम्बन्ध में निवेदन किया गया था। तब आपने प्रतिनिधि मण्डल को आश्वासन दिया था की माह सितम्बर, में ही वर्ष 2022-23 की रिबेट राशी का भुगतान करवा दिया जाएगा।

संस्थाओं को रिबेट राशी का भुगतान नहीं होने के कारण कच्चा माल खरीद कत्तिन बुनकरो को मजदूरी का भुगतान तथा कार्यकर्ताओं को वेतन एवं अति आवश्यक सरकारी खर्चा का भुगतान करने में भी कठिनाईयां आ रही है तथा संस्थओं का उत्पादन भी रकम के अभाव में कम होता जा रहा है। 31 अक्टूबर, 2024 को दीपावली भी आ रही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

जेजेएस महाकुम्भ का मंत्री राज्यवर्धन ने किया शुभारंभ