यस मैडम और श्रद्धा कपूर के साथ नया फेस्टिव कैंपेन
० योगेश भट्ट ०
नयी दिल्ली : यस मैडम ने दिवाली के मौके पर दिल छू लेने वाला कैम्पेन पेश किया है जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर नजर आ रही हैं। जिस तरह दिवाली का त्योहार गर्मजोशी, एकजुटता और नई शुरुआत का प्रतीक है, उसी तरह यस मैडम के इस नए कैम्पेन में इन त्योहारों की विशेषताएं खूबसूरती से दिखाई गई हैं। इस नए कैम्पेन में सबको साथ लेकर चलने और एक-दूसरे पर विश्वास करने का संदेश और भी मजबूती से दिया गया है। आजकल लोग गिग इकॉनमी की बातें करते हैं, यानी छोटे-छोटे काम करके पैसा कमाना। लेकिन इस कैम्पेन के जरिए, यस मैडम ने दिखाया है कि सिर्फ बातों से कुछ नहीं होता, इसे सही मायनों में अपनाने की भी जरूरत है।ये छोटा लेकिन असरदार पल, उपभोक्ताओं और सर्विस पार्टनर्स के बीच के रिश्ते को उजागर करता है और यस मैडम की एकता और जुड़ाव की सोच को मजबूत बनाता है। अक्सर हमें ये एहसास नहीं होता कि ये सर्विस पार्टनर्स हमारे खास मौकों का हिस्सा बनकर हमें सिर्फ बाहर से नहीं, बल्कि अंदर से भी बेहतर महसूस कराते हैं। यस मैडम, एक बूटस्ट्रैप्ड स्टार्टअप, न केवल होम सलून इंडस्ट्री में उपभोक्ता-केंद्रित सेवाओं का नया रूप दे रहा है, बल्कि गिग वर्कर्स को बेहतर मौके और आर्थिक आत्मनिर्भरता भी प्रदान कर रहा है।
अधिकांश गिग वर्कर्स अकेले ही अपने घर का खर्चा चलाते हैं और पूरे परिवार का भरण-पोषण करते हैं। हर एक वर्कर की अपनी प्रेरणादायक कहानी होती है, और यस मैडम के साथ वे न सिर्फ उपभोक्ताओं की जिंदगी को खूबसूरत बनाते हैं, बल्कि अपनी भी जिंदगी को बेहतर करते हैं। त्योहारों पर यह सिर्फ अच्छे दिखने की बात नहीं है, बल्कि एक साथ मिलकर अच्छा महसूस करने की भी बात है। यस मैडम का विश्वास इस हद तक पहुंच चुका है कि उन्होंने शार्क टैंक सीजन 3 में कहा था कि उनका लक्ष्य यह है कि वे एक दिन सलून सेवा प्रदाताओं से कोई कमीशन नहीं लेंगे।
इस कैम्पेन के बारे में मयंक आर्या, को-फाउंडर और सीईओ, यस मैडम ने कहा, "हमारा नया कैंपेन हमारे सपने को दिखाता है। हम एक ऐसी दुनिया बनाना चाहते हैं, जहां छोटे-छोटे काम करने वाले लोग महसूस करें कि वे कितने जरूरी हैं। अक्सर लोग उनके काम को नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन उनके काम से ग्राहकों और पूरे बिज़नेस को बहुत फायदा होता है। हम इस सोच को बदलना चाहते हैं और चाहते हैं कि जो भी हमारे साथ काम करता है, वह खुद को इस बड़े परिवार का हिस्सा माने।"
आकांक्षा विश्नोई, को-फाउंडर, यस मैडम ने कहा, "इस कैम्पेन में दिखाया गया है कि कैसे हमारी ब्रांड वैल्यू इन सार्थक बातचीतों में झलकती है। हम एक-दूसरे से जुड़ाव को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं, जो हर किसी के त्योहार में खुशी और रोशनी लाता है, और हमारे सर्विस पार्टनर्स के महत्व को भी बढ़ाता है। हमें पूरा यकीन है कि हर कोई इस कैम्पेन से जुड़ाव महसूस करेगा। यह कैंपेन गर्मजोशी, सम्मान और सराहना से भरी बातचीत का रास्ता खोलेगा।"
ब्राण्ड के साथ जुड़ाव जारी रखने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए श्रद्धा कपूर कहती हैं, "इस कैम्पेन में बहुत खूबसूरती से दिवाली के असली मतलब को दिखाया गया है। इसमें एकजुटता का आनंद और खास मौकों को साथ मनाने की गर्माहट साफ नजर आती है। यस मैडम का अपने सर्विस पार्टनर्स और गिग कर्मचारियों को परिवार का हिस्सा बनाने का दिल छूने वाला संदेश वाकई खास है। यह हमें याद दिलाता है कि कैसे त्योहारों के दौरान चुपचाप हमारी मदद करने वाले लोगों का सम्मान और आभार जताना जरूरी है। मुझे यकीन है कि यह कैम्पेन एकता की गहरी समझ देगा और हमें उन सर्विस प्रोफेशनल्स के प्रति कृतज्ञ होने के लिए प्रेरित करेगा, जो खासतौर पर त्योहारों के समय हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।"
यस मैडम के दिवाली कैम्पेन में उन गिग कर्मचारियों के योगदान को खूबसूरती से दिखाया गया है, जो हमारे त्योहारों को रोशन करने में अहम भूमिका निभाते हैं, लेकिन अक्सर उनके काम को नजरअंदाज कर दिया जाता है। चाहे वह हमें खूबसूरत बनाने वाले ब्यूटी सर्विस पार्टनर हों, आपके सामान या गिफ्ट को समय पर पहुंचाने वाले डिलीवरी वाले, या फिर हमें अपनों तक सुरक्षित पहुंचाने वाले कैब ड्राइवर—ये गुमनाम नायक हमारे त्योहारों का अहम हिस्सा हैं। यह कैम्पेन एक प्यारा-सा रिमाइंडर है कि कैसे उनकी मेहनत और सेवा हमारी जिंदगी को बेहतर और आसान बनाती हैं। यह उन लोगों की तारीफ का अनोखा तरीका है, जो हमारी रोजमर्रा की जिंदगी और त्योहारों को बिना रुके खास बनाने में लगे रहते हैं।
टिप्पणियाँ