रोटरी क्लब जयपुर बापूनगर : अध्यक्ष अशोक गोयल और सचिव बसंत जैन निर्वाचित

० आशा पटेल ० 
जयपुर : रोटरी क्लब जयपुर बापू नगर के अधिष्ठापना दिवस का समारोह आयोजित हुआ,जिसमें क्लब के नए अध्यक्ष अशोक गोयल और सचिव बसंत जैन को गवर्नर राखी गुप्ता द्वारा शपथ दिलाई गई। समारोह में डिस्ट्रिक्ट मेंटर डॉ. अशोक गुप्ता, डीजीई प्रज्ञा मेहता और पीडीजी अजय काला ने विशिष्ट रूप से सभा को संबोधित किया। पीडीजी अजय काला ने 22 नए सदस्यों को रोटरी में शामिल होने की शपथ दिलाई, जिससे क्लब की सदस्यता में वृद्धि हुई।
इस अवसर पर डॉ. अशोक गुप्ता ने रोटरी के वैश्विक प्रभाव और इसके 200 देशों में फैले 37,000 क्लब्स की सदस्यता को विश्वभर के लिए मानवता के कल्याण के लिए रोटरी के योगदान को दर्शाता है। गवर्नर राखी गुप्ता ने बापूनगर क्लब की सक्रियता की सराहना करते हुए इसे रोटरी के उद्देश्यों का आदर्श उदाहरण बताया। उन्होंने इस वर्ष की थीम "मैजिक ऑफ रोटरी" पर चर्चा की और बताया कि कैसे यह थीम सदस्यों को प्रेरित करती है, ताकि वे अपनी सामुदायिक सेवाओं में बदलाव ला सकें।

पीडीजी अजय काला ने रोटरी की अंतरराष्ट्रीय सदस्यता के विभिन्न पहलुओं को समझने की महत्ता पर जोर दिया। उन्होंने डिस्ट्रिक्ट 3056 में रोटरी फाउंडेशन द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि पिछले पांच वर्षों में लगभग 30 करोड़ रुपए की राशि से स्वास्थ्य और पीड़ित मानवता के लिए महत्वपूर्ण परियोजनाएँ पूरी की गई हैं। नवीन अध्यक्ष अशोक गोयल एवं ममता गोयल का रोटरी फाउंडेशन को 10,000 डॉलर देने पर अभिनंदन किया ! पूर्व प्रेसिडेंट इंजी॰ आर के लुहाडिया, रोटे॰ सतीश गोयल एवम् रोटे॰ श्याम सुंदर गुप्ता ने भी रोटरी फाउंडेशन का योगदान हेतु सम्मान किया गया।

डिस्ट्रिक्ट फाउंडेशन प्रभारी अजय काला ने पोलियो उन्मूलन के प्रयासों पर भी जोर दिया, विशेष रूप से यह बताते हुए कि विश्व के दो पड़ोसी देशों में अभी भी पोलियो मौजूद है समारोह के अंत में नए अध्यक्ष अशोक गोयल ने रोटरी की सेवाओं और इसके वैश्विक नेटवर्क की सराहना करते हुए सभी सदस्यों ने इसे एक प्रेरणादायक अवसर माना। सचिव बसंत जैन ने धन्यवाद दिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"