एनआईएफ ग्लोबल फ्रेशर्स व फेयरवेल में न्यूयॉर्क फैशन व लैक्मे लॉन्च पैड की झलक

० आशा पटेल ० 
जयपुर | एनआईएफ ग्लोबल जयपुर (न्यूयॉर्क इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन) कमला पोद्दार इंस्टीट्यूट्स का हिस्सा है, जिसने पिछले 26 वर्षों से 30,000 से अधिक छात्रों के करियर को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। एनआईएफ ग्लोबल जयपुर ने फ्रेशर्स और फेयरवेल इवेंट मनाया। फ्रेशर्स छात्रों ने "कैसीनो रॉयल" थीम को अपनाया, जबकि फेयरवेल छात्रों ने "मार्डी ग्रास मैडनेस" के साथ धूम मचाई। 
इस कार्यक्रम में कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं जिनमें मिस्टर और मिस फ्रेशर, मिस्टर और मिस फोटोजेनिक, मिस्टर और मिस बेस्ट पर्सनालिटी और मिस्टर और मिस बेस्ट थीम्ड ड्रेस जैसी श्रेणियां शामिल थीं। बेस्ट इंस्टाग्राम स्कोरर, बेस्ट सिंगिंग, बेस्ट मिमिक्री और बेस्ट इंस्ट्रूमेंटल परफॉरमेंस के लिए क्रिएटिव कॉम्पिटिशन भी हुए।
समापन बेस्ट मिस्टर फेयरवेल और बेस्ट मिस फेयरवेल के ताजपोशी के साथ हुआ, जहाँ निवर्तमान बैच ने अपनी यादें और खुशियाँ साझा कीं। एनआईएफ ग्लोबल जयपुर ने स्नातकों को उनकी यात्रा के अगले अध्याय की शुरुआत करने के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ दीं । इस कार्यक्रम में छात्र वरुणी वर्मा और जनक टाक की प्रतिभा का भी जश्न मनाया गया, जिन्होंने लंदन फैशन वीक 2024 और लैक्मे लॉन्चपैड सीज़न 10 के दौरान फैशन स्काउट में अपना कलेक्शन प्रदर्शित किया था।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"ग्लोबल अफेयर्स जयपुर ब्रेन्स ट्रस्ट" की स्थापना

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

आपकी कहानी क्या है..? थीम पर जामिया मिलिया इस्लामिया‌ में प्रोग्राम

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

राजस्थान गो सेवा संघ ने मनाया विश्व पशु कल्याण दिवस