दो दिवसीय कलरव : बाल नाट्य उत्सव का आयोजन
० सुषमा भंडारी ०
नयी दिल्ली - हिन्दी अकादमी एवं हिन्दुस्तानी भाषा अकादमी के सयुंक्त तत्त्वाधान में दो दिवसीय कलरव : बाल नाट्य उत्सव का आयोजन किया गया. एक दिन में 15 नाटक आये सभी नाटक एक से बढ़कर एक रहे... 30 नाटकों में से केवल 5 नाटकों को चुनना निर्णायक मंडल के लिए बेहद कठिन काम था, क्योंकि एक दूसरे नाटकों की मार्किंग में ज़्यादा अंतर नहीं था, और श्रेष्ठ नाटकों की संख्या अत्यधिक थी. निर्णायक मंडल में किशोर श्रीवास्तव की अहम भूमिका रही.सभी बच्चों, स्कूलों और बच्चों के अभिभावकों का उत्साह उनके मुख मंडल पर नज़र आ रहा था , नाटकों ने खूब हंसाया भी और खूब रुलाया भी. सुरेन्द्र शर्मा द्वारा उत्कृष्ट विद्यालयों को सम्मानित किया गया, हिन्दुस्तानी भाषा अकादमी के अध्यक्ष सुधाकर पाठक की कर्मठता व नई सोच की सब ने भूरी- भूरी प्रशंसा की.
टिप्पणियाँ