एलीट टाटा वेस्टसाइड शोरूम का शुभारम्भ
० आशा पटेल ०
जयपुर। मंगलम ग्रुप द्वारा मेन टोंक रोड़ नारायण सिंह सर्किल पर कॉमर्शियल प्रोजेक्ट सिग्नेचर एलीट बन रहा है। मंगलम ग्रुप के चैयरमेन एन.के. गुप्ता के द्वारा सिग्नेचर एलीट प्रोजेक्ट में टाटा वेस्टसाइड के शोरूम का फीता काटकर शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर ग्रुप के निदेशक विनोद गोयल, रामबाबू अग्रवाल, अजय गुप्ता, संजय गुप्ता एवं वेस्टसाइड की टीम उपस्थित थी। एन के गुप्ता ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में लगभग 170 प्लस यूनिट तैयार किये जा रहे हैं।
जयपुर। मंगलम ग्रुप द्वारा मेन टोंक रोड़ नारायण सिंह सर्किल पर कॉमर्शियल प्रोजेक्ट सिग्नेचर एलीट बन रहा है। मंगलम ग्रुप के चैयरमेन एन.के. गुप्ता के द्वारा सिग्नेचर एलीट प्रोजेक्ट में टाटा वेस्टसाइड के शोरूम का फीता काटकर शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर ग्रुप के निदेशक विनोद गोयल, रामबाबू अग्रवाल, अजय गुप्ता, संजय गुप्ता एवं वेस्टसाइड की टीम उपस्थित थी। एन के गुप्ता ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में लगभग 170 प्लस यूनिट तैयार किये जा रहे हैं।
सिग्नेचर एलीट इस सेगमेंट का राजस्थान में पहला प्रोजेक्ट है जिसमें क्लब हाउस एवं स्विमिंग पूल, 250 प्लस कार पार्किंग, 3 बेसमेन्ट पार्किंग, कैफे एवं रेस्टोरेंट, डीजीयू साउण्ड इंस्टॉलेशन, फायरफाइटिंग एवं फ्लेट स्लेब जैसी सुविधाओं का समावेश किया गया है। इस प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य 24 महीने में पूर्ण कर लिया गया है जो कि समयावधि से पहले पूर्ण हो गया है।
टिप्पणियाँ