नारी विकासिनी संस्था द्वारा बीएलओ,आशा वर्करों,आंगनबाड़ी वर्करों के सम्मान में समारोह

० आरिफ़ जमाल ०
 नयी दिल्ली-नारी विकासिनी संस्था द्वारा दिल्ली के महात्मा गाँधी मार्ग ,राज नगर पार्ट 2,में बीएलओ,आशा वर्करों के मान सम्मान में एक विशाल समारोह का आयोजन किया गया सभी सम्मानित लोगों को सर्टिफिकेट,मिठाई का डिब्बा और रंगीन पटका दे कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर सभी आशा वर्करों और बीएलओं ने इस सम्मान के लिए संस्था की अध्यक्ष रेखा यादव का आभार प्रकट किया साथ ही दिवाली के अवसर पर सभी ने अपनी शुभकामनाएं दी . 
इस आयोजन को सफल बनाने में बैनी प्रसाद गुप्ता,बबीता ,नानक चंद ,कायम सिंह,राकेश,तथा राज सिंह का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष रेखा यादव ने कहा कि आशा वर्करों का दिवाली के अवसर पर सम्मानित करना यह हमारे लिए प्रसन्नता की बात है। साथ ही उन्होंने कहा की सरकार को चाहिए कि वह बीएलओ और सभी आशा वर्करों की एक नियमित वेतन तय करें क्योंकि यह बहनें समाज के विभिन्न क्षेत्रों में बहुत मेहनत करती हैं साथ ही इन के सामने अनेक प्रकार की समस्याएं हैं जिन्हें दिल्ली सरकार को दूर करना चाहिए। आशा वर्करों को मिलने वाला मानदेय की राशि आज की महंगाई के दौर में न के बराबर है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर