पल्लवी सोलंकी ने पालम की पहली महिला जज बनकर पूरे देश में नाम किया रौशन - चौ० सुरेन्द्र सोलंकी

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली - पालम गांव शिव मंदिर धर्मशाला में पालम बारह की संयुक्त पंचायत हुई, जिसमें पालम गांव की बेटी पल्लवी सोलंकी सुपुत्री मुकेश सोलंकी का सिविल जज में सलेक्शन होने पर पालम बारह की तरफ से सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर पालम 360 के प्रधान चौधरी सुरेन्द्र सोलंकी ने कहा कि पालम गांव और देश के लिए बड़ा ही खुशी का दिन है। आज हमारे गांव समाज की एक बेटी देश की न्यायिक सेवा में चयनित होकर लोगों को न्याय देने का काम करने जा रही है। पूरे परिवार और समाज को बेटी की इस सफलता पर गर्व है।
पालम 360 उत्तर भारत की सबसे बड़ी खाप पंचायत है, हमने हमेशा अपने परिवारों में लड़के और लड़कियों को बराबर माना है और उन्हें शिक्षा, सरकारी सेवा से लेकर खेल के मैदान तक हर जगह आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया है। हमने युवाओं को समाज की जड़ों से जोड़ने और जिम्मेदारियों के प्रति सजग करने का काम किया है। आज जिस तरह पालम की बेटी ने न्यायिक सेवा में अपने प्रतिभा के बल पर सलेक्शन लेकर पूरे गांव, समाज और देश का नाम रोशन किया है, वह अन्य युवाओं और बच्चियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। हम पालम 360 की ओर से पल्लवी और उनके पूरे परिवार को बधाई और शुभकामनाएं देते हैं।
चौधरी सोलंकी ने कहा कि पालम 360 हमेशा गांव देहात, समाज और देश को मजबूत करने और सामुहिक तरक्की के लिए सबको एकजुट करने का काम करती रही है। हमें गर्व है कि हम अपनी सदियों पुरानी गौरवशाली परंपरा को न केवल सहेज कर रखने में कामयाब हैं, बल्कि समय के हिसाब से उसमें परिवर्तन करके विकास की मुख्य धारा से जोड़े रहने का भी काम कर रहे हैं। जबकि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता 90 वर्षीय चौधरी रामपत के द्वारा की गई।
इस आयोजन का मुख्य आकर्षण थे राष्ट्रीय युवा चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम के चेयरमैन रणबीर सिंह सोलंकी जिन्होंने सुश्री पल्लवी को स्वागत के साथ अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया और कहा कि पालम की बेटी न्यायपालिका द्वारा दिल्ली ही नहीं पूरे देश में अपनी प्रतिभा से लोगों को प्रभावित करेगी। इस पंचायत में मौजूद रहने वालों में चौ० सूरजभान, चौ० सतबीर, रामचंद्र, दीपक वशिष्ठ, राजपाल नम्बरदार, रमेश, सुखबीर सोलंकी, राम सिंह जुलाह, और कृष्ण यादव सहित फेडरेशन के बिजवासन के अध्यक्ष रवींद्र सोलंकी,विनोद वशिष्ठ, बी एस चौहान,ओमवीर सोलंकी आदि उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

जेजेएस महाकुम्भ का मंत्री राज्यवर्धन ने किया शुभारंभ