टाईम बैंक ऑफ इंडिया ने अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया

० आशा पटेल ० 
जयपुर। अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस टाईम बैंक ऑफ इंडिया द्वारा भारतीय विद्या भवन के महाराणा प्रताप सभागार में आयोजित समारोह में 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया । समारोह में लगभग 800 सदस्यों एवं आमजन ने भाग लिया । इस समारोह का आयोजन भारतीय विद्या भवन, जयपुर केंद्र के साथ टाईम बैंक ऑफ इंडिया द्वारा संयुक्त रूप से किया गया । जयपुर केंद्र के चेयरमैन विमल सुराणा का इस अवसर पर अभिनंदन किया गया। सुराणा ने कहा कि हमें टाईम बैंक ऑफ इंडिया के सेवा के बदले समय जमा करने के अदभुत विचार जानकर इस कार्यक्रम में सहभागी बनने की प्रेरणा मिली ।
निष्ठा जैन द्वारा गणेश वंदना पर मनमोहक नृत्य द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम में संस्था के सदस्यों द्वारा एक लघु नाटिका के माध्यम से दर्शाया गया कि किस प्रकार आवश्यकता पड़ने पर संस्था के सदस्य अपने बुजुर्ग सदस्यों की सहायता करते हैं । साथ ही सदस्यों ने “साथी हाथ बढ़ाना” जैसे गीतों की शानदार प्रस्तुति द्वारा आमजन को टाईम बैंक से जुडने और बुजुर्गों की सेवा करने के लिए प्रेरित किया
टाईम बैंक के संस्थापक चेयरमेन पी. सी. जैन ने बताया कि पूरे देश में टाईम बैंक के 5500 से ज्यादा सदस्य है जिनका विभाजन हर क्षेत्र के पिनकोड के द्वारा किया जाता हैं। हर पिनकोड में 1-3 तक एडमिन बना रखें हैं जो अपने अपने क्षेत्रों की गतिविधियों का संचालन करते हैं । जयपुर जिला कॉर्डिनेटर अशोक जैन ने बताया कि टाईम बैंक ऑफ इंडिया देश का पहला और एकमात्र बैंक है जहां पैसा नहीं बल्कि समय जमा किया जाता है । इसके सदस्यों की सेवाये निशुल्क मिलती है, कोई सदस्यता शुल्क भी नहीं लिया जाता । किन्तु सेवा लेने और देने के इच्छुक को इसकी सदस्यता लेनी आवश्यक है । 

सदस्यता निशुल्क ऑनलाइन टाईम बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाईट पर ली जा सकती है । संस्था के मेनेजिंग ट्रस्टी अनिल खोसला ने बताया कि संस्था 2019 से कार्य कर रही है जिसका कार्यक्षेत्र सम्पूर्ण भारत है । अब तक कई शहरों में इसके चेपटर्स खुल चुके हैं । टाईम बैंक का संचालन 12 सदस्यीय गवर्निंग कौंसिल द्वारा किया जाता है जिसके प्रेसीडेंट शैलेन्द्र टंडन ने बताया की वर्तमान में एकाकी परिवार के विस्तार, औसत आयु में, अस्वस्थता आदि ने बुजुर्गो के सामने अकेलेपन, कठिनाइयों एवं नित्य कार्यो में सहायक की कमी ने विकराल रूप लिया हैं। परिवार की इसी कमी को सामाजिक ताने बाने से टाईम बैंक पूरा करता हैं।

इस अवसर पर राजस्थान में मृतक अंगदान को प्रारंभ एवं प्रोत्साहित करने में अहम योगदान करने के लिए एमएफजेसीएफ की कन्वीनर भावना जगवानी एवं चेयरमैन राजीव अरोड़ा का अभिनंदन किया गया । भावना जगवानी ने कहा कि जिस तरह हम प्लास्टिक और कई अन्य चीजों को रिसाइकल करते हैं तो क्यों ना अपने अंगों को रिसाइकल कर किसी जरूरतमंद को जीवनदान दें । 80 वर्ष से अधिक उम्र के 70 सदस्यों को सम्मानित किया गया ।

 टाईम बैंक की शाखाओं का अवैतनिक रूप से कुशल संचालन करने के लिए जयपुर एवं अन्य शहरों के 41 शाखा एडमिन को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए । टाईम बैंक की गंगानगर चेप्टर को स्थापित करने में महत्वपूर्ण योगदान के लिए किशन लाल शर्मा, महासचिव राजस्थान पेंशनर समाज, एवं चंडीगढ़ चेप्टर के लिए अरुणेश अग्रवाल, प्रेसिडेंट सनातन धर्म मंदिर , चंडीगढ़ का विशेष सम्मान किया गया । कई लोग टाईम बैंक को समय समय पर अपनी निशुल्क और निस्वार्थ सेवाएं प्रदान करते रहे हैं । इस अवसर पर CA राकेश गुप्ता, CA विजय गुप्ता, मनोज काल्या, एडवोकेट जी डी बंसल, जस्टिस दीपक माहेश्वरी, डॉ दिनेश द्विवेदी, आर सी जैन , डायरेक्टर भारतीय विद्या भवन जयपुर केंद्र, का अभिनंदन कर सम्मानित किया गया ।

समारोह के मुख्य अतिथि अविनाश गहलोत ने कहा कि कुछ एनजीओ सच्चे अर्थों में सेवा कार्यों से जुड़े हैं। टाईम बैंक ऑफ़ इंडिया भी ऐसा ही एक प्रकल्प है। मैंने देखा कि इसके संचालक मंडल में अधिकांश बैंक एवं अन्य सेवाओं से रिटायर अधिकारी है। जिनका पूर्व में समाज सेवा का कोई बैकग्राउंड भी नहीं है। प्रधानमंत्री ने बिना किसी भेदभाव के 70 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक वरिष्ठ नागरिक को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत ₹5 लाख तक की निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई है। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में बुजुर्गों के लिए रियायती बस यात्रा, निशुल्क तीर्थ यात्रा योजना, बीट कांस्टेबलों के माध्यम से बुजुर्गों की सहायता,

 गरीबों बुजुर्गों के लिए बुजुर्ग पेंशन योजना जैसी कई योजनाएं चल रही है। वरिष्ठ नागरिकों की सभी आवश्यक सुविधाओं पर विचार विमर्श एवं अनुशंसाएं प्रदान करने के लिए वरिष्ठ नागरिक कल्याण बोर्ड भी कार्य करता है । हमारा प्रयास रहेगा कि टाईम बैंक जैसी संस्थाओं को वरिष्ठ नागरिक कल्याण बोर्ड में उचित स्थान प्रदान किया जाए । प्रोफेसर रमेश अरोड़ा ने अपने प्रेरणादायी सम्बोधन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"